मथुरा (उत्तर प्रदेश): संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर मथुरा में आयोजित ब्रज राज उत्सव 2023 के दौरान मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने नृत्य नाटक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हेमा मालिनी ने संत के जीवन को दर्शाने वाले एक नाटक के माध्यम से मीरा बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां शामिल थीं.
यह भी पढ़ें
नृत्य प्रदर्शन में, अभिनेत्री पीले और हरे रंग की पारंपरिक परिधान पहनी थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट-हैवी ज्वेलरी भी पहनी थी. दूसरे डांस पार्ट में उन्होंने लाल और गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. आखिरी परफॉर्मेंस में हेमा ने गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी थी. उन्होंने माला भी पहनी थी. उन्हें उसी तरह एकतारा बजाते हुए देखा गया जैसे मीराबाई अपनी भक्ति के रूप में भजन गाते समय एकतारा बजाती थीं.
#WATCH | Actor and BJP MP from Mathura, Hema Malini presents dance drama at the event marking the 525th birth anniversary of saint Meera Bai, in UP’s Mathura pic.twitter.com/4Pq8PkqnRF
— ANI (@ANI) November 23, 2023
हेमा ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, “मैंने एक कलाकार के रूप में प्रदर्शन किया और उन्होंने (पीएम मोदी) एक दर्शक के रूप में इसे देखा. मुझे खुशी है कि पीएम दो घंटे तक बैठे और एक कार्यक्रम देखा. हमें खुशी है कि वह ब्रज आए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती को संबोधित करते हुए ‘नारी शक्ति’ के प्रति भारत की श्रद्धा और समाज में मीराबाई के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में मीराबाई की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और कहा, “मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि महिलाओं का आत्मविश्वास पूरी दुनिया को दिशा देने की शक्ति रखता है.”
पीएम मोदी ने कहा, “हमारा भारत सदैव नारी शक्ति की पूजा करने वाला देश रहा है. इस बात को ब्रज के लोगों से बेहतर कौन समझ सकता है? यहां संबोधन, संचार, सम्मान, सब कुछ राधे-राधे कहने से ही होता है. यहां तक कि कृष्ण का नाम भी राधा होने पर पूरा होता है. हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां उठाई हैं और लगातार समाज का मार्गदर्शन भी किया है.”
समाज में मीराबाई के योगदान पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”संत मीराबाई जी ने समाज को वह रास्ता दिखाया जिसकी उस दौर में सबसे ज्यादा जरूरत थी. भारत के कठिन समय में मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि महिलाओं का आत्मविश्वास दिशा देने की ताकत रखता है.” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संत मीराबाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया. इससे पहले आज पीएम मोदी ने भगवान कृष्ण जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें:-
“एक परिवार के 80 लोगों की मौत, पड़ोस में शवों के चिथड़े…” : इजरायल-हमास जंग का खौफनाक मंजर