भोपाल. फिल्म अभिनेत्री और अब बीजेपी नेता हेमामालिनी पर उन्हीं की पार्टी के नेता और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा बयान और शब्द बोले कि उसकी निंदा होने लगी. नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया के विकास की कहानी कह रहे थे लेकिन कह गए आपत्तिजनक बात. वो बोले -मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो हेमा मालिनी तक नचवा दी. उनका वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने कहा महिला विरोधी बयान के लिये नरोत्तम मिश्रा माफ़ी मांगें.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सूबे के गृह मंत्री जानी मानी कलाकार हेमा मालिनी को लेकर दिये बयान को लेकर विवाद में फंस गये हैं. दतिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नरोत्तम मिश्रा ने इलाके में किये गये विकास के काम गिनाए. गिनाते गिनाते नरोत्तम मिश्रा कह गये उनकी विधायकी के दौरान दतिया ने उड़ान भरी औऱ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक नचवा दीं.
कांग्रेस ने कहा-माफी मांगे नरोत्तम
काँग्रेस इसे हेमा मालिनी और एक महिला का अपमान बता रही है. कांग्रेस का कहना है एक तरफ मुख्यमंत्री खुद को मामा कहकर लाड़ली बहना योजना चलाते हैं औऱ दूसरी तरफ उनके मंत्री अपनी ही पार्टी की नेता हेमामालिनी का इस तरह अपमान करते हैं. पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा हेमा मालिनी जी जो उन्हीं की पार्टी की नेता हैं उनके बारे में ये कहना कि हम हेमा मालिनी को नचाएंगे, ये बीजेपी की महिला विरोधी सोच है. हाथी के दांत खाने के औऱ दिखाने के औऱ. वोट बटोरने के लिये लाड़ली बहना हो जाती है. बीजेपी के ये नेता कैसे महिलाओं को कमोडिफाय कर रहे हैं. ये लज्जा का विषय है. शिवराज सिंह चौहान को नरोत्तम मिश्रा से माफी मंगवानी चाहिए औऱ खुद भी माफी मांगनी चाहिये क्योंकि वो खुद को मामा कहते हैं.
ये भी पढ़ें- PHOTOS : कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र, साथ थे बेटा बहू
क्या कहा था नरोत्तम मिश्रा ने
देश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विवादित बोल का वीडियो सामने आया. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा था जब से वह दतिया आए हैं दतिया का हर तरफ विकास हुआ है. खूब धार्मिक कार्यक्रम हुए हैं. बोलते बोलते वह यहां तक कह गए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया. नरोत्तम मिश्रा ने ये बयान 22 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नरोत्तम मिश्रा कह रहे हैं मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर धाम आये. मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो प्रदीप मिश्रा आये. मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो कलश यात्रा आयी. मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक नचवा दी.
.
Tags: Datia news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Narottam statement
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 16:43 IST