रांची. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर मंगलवार से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़े बंदोवस्त किया गया है. प्रशासन ने आज बुधवार यानि 31 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है. धारा 144 सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लगायी गयी है. इससे पहले मंगलवार को भी सुबह 10 बजे रात 10 तक यह धारा लागू की गई थी.
इस दौरान किसी भी संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली इत्यादि अब इस क्षेत्र में नहीं कर सकते हैं. किसी भी प्रकार का कोई हरवे-हथियार भी लेकर नहीं जा सकता. सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने व विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक परिशांति भंग होने की आशंका के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर रांची की ओर से रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास, राजभवन व ईडी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी किया गया है.
इस मामले में सांसद संजय सेठ ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा आज की स्थिति में राज्य की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इस पर राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 40 घंटे कहां गए थे यह राज्य की जनता को बताना चाहिए. ईडी अपना काम कर रही है और लगातार ईडी द्वारा समन जारी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ईडी को उलझा कर रखे हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री दोषी नहीं है तो फिर वह दिल्ली से क्यों भागे इससे राज्य के लोगों में संशय है और यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री दोषी हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर दोषी नहीं है तो ईडी का सामना करें. ईडी का सामना न कर ईडी के डर से भागना यह राज्य की छवि को धूमिल कर रहा है. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वह किस माध्यम से रांची पहुंचे और जहां से चले इसकी सूचना प्रशासन को क्यों नहीं थी क्योंकि यह उनकी सुरक्षा का भी मामला था. झामुमो के कार्यकर्ता का रांची में जुटान हो रहा है कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए राज्यपाल को संज्ञान लेनी चाहिए ताकि राज्य मे शांति व्यवस्था कायम रह सके.
.
Tags: CM Hemant Soren, Directorate of Enforcement, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 08:02 IST