इनपुट- राहुल देव
रांची. जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की विशेष अदालत में 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है. मामले की सुनवाई बुधवार को ईडी की विशेष अदालत में होगी. दरअसल, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. हेमंत सोरेन अभी ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. बता दें, इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति मिली थी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट से मंगलवार को 23 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा में बजट में भाग लेने की अनुमति मांगी है. जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत से 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. मामले की सुनवाई 21 फरवरी को ईडी की विशेष अदालत में होगी.
पहले एक दिन की मिली थी अनुमति
बता दें, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. हेमंत सोरेन अभी ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं. इस अनुमति के लिए अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किए गए कई आदेश पेश किये. इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की एक दिन की अनुमति ईडी कोर्ट से मिली थी.
जमीन अटैच करने की तैयारी में ED
वहीं झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रहीं. बड़गाईं अंचल की जिस जमीन को लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था अब उसी जमीन को ईडी अटैच करने की कवायद में जुटी है. बड़गाईं अंचल की ये जमीन 8.46 एकड़ की है जिसे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कब्जे का बताया जाता है. लैंड स्कैम मामले की जांच करते हुए ईडी को बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ की जमीन की जानकारी मिली.
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 18:58 IST