रांचीः कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है. वहीं हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर भी हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है और 9 फरवरी को दाखिल करने को कहा है. इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को करने को कहा है. बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम मामले में मनी लॉन्ड्रिंग करने को लेकर पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था.
बता दें कि इससे पहले ईडी ने गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने केवल पांच दिन की ही रिमांड दी थी, जो कि बुधवार यानी कि 7 जनवरी को खत्म हो गई थी. ईडी ने लैंड स्कैम मामले में कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचकर लंबी पूछताछ की और फिर हेमंत सोरेन द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्य में सरकार खतरे में आ गई थी.

जेएमएम-कांग्रेस-राजद और सीपीआई के गठबंधन के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना और फिर चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें सीएम के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण होते ही सत्तारुढ़ दल के विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया था और फिर फ्लोर टेस्ट के दिन रांची लाया गया. इस दौरान 47 विधायकों ने चंपई सोरेन के पक्ष में समर्थन किया. फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद रहे और भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी यह साबित कर दे कि मैंने साढ़े आठ एकड़ जमीन हड़पी है तो राजनीति से संन्यास तो ले ही लूंगा, झारखंड भी छोड़ दूंगा.
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 15:16 IST