हेमंत सोरेन के घर के बाहर बढ़ायी गयी सुरक्षा,पिंटू के ठिकानों पर ED की रेड जारी

रांची. इस वक्त झारखंड के सियासी गलियारे से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल झारखंड में बुधवार सुबह से ही सीएम हेमंत सोरेन के करीबी अभिषेक पिंटू समेत अलग अधिकारियों और लोगों ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है. ईडी की इस रेड के बीच झारखंड में सियासी हलचल भी तेज हो गयी है. सूत्रों के अनुसार आज ही झारखंड में कुछ बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है. फिलहाल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर के बाहर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. हेमंत सोरेन के आवास पर जेएमएम समेत कांग्रेस के विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन सभी विधायकों के साथ झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बात करेंगे. हेमंत सोरेन के घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा है.

सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हेमंत सोरेन पार्टी के सीनियर नेताओं संग आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अगर हेमंत सोरेन को झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ता है तो जेएमएम की ओर से अलग-अलग विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने कल ही अपने पिता और जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से भी मुलाकात की थी. ऐसे में झारखंड के सियासी गलियारे में हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने की भी चर्चा तेज है. सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन के करीबी अभिषेक पिंटू के खिलाफ ईडी की टीम कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.

कौन हैं अभिषेक पिंटू?

बता दें, अभिषेक पिंटू हेमंत सोरेन के काफी करीबी बताए जाते हैं. यह मुख्यमंत्री के राजदार भी बताए जाते हैं. अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से लेकर हर महत्त्वपूर्ण बैठकों में पिंटू शामिल रहते हैं. कहने को तो अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू मीडिया सलाहकार हैं. लेकिन, झारखंड की सरकार में उनका कद इस पद से बड़ा माना जाता है.

जानें क्यों ईडी के रडार पर हैं पिंटू

कहा तो यह भी जाता है कि झारखंड में कोई भी बड़ा सरकारी काम हो अगर इस पर पिंटू की सहमति न हो तो काम हो पाएगा या नहीं यह सुनिश्चित नहीं हो पाता है. सूत्रों के अनुसार झारखंड के अधिकारी भी अभिषेक पिंटू के जरिए ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच पाते हैं. ऐसे में पिंटू के कद को समझना आसान है और यही वजह है की पिंटू ईडी के रडार पर हैं. पिछली बार भी इसी कारण से ईडी ने अभिषेक उर्फ पिंटू को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था.

Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *