रांची. इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने दूत के जरिए रांची ईडी कार्यालय में एक पत्र भिजवाया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सचिवालय के कर्मचारी हेमंत सोरेन का पत्र लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे और बंद लिफाफे को जमा किया. हालांकि इस पत्र में क्या कुछ जानकारी भेजी गयी है इस बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि किसी पत्र को बंद लिफाफे में लेकर रांची ईडी दफ्तर पहुंचे और ईडी के अधिकारियों को पत्र सौंपा. सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज गए समन को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा यह पत्राचार किया गया है. हालांकि पत्र के अंदर क्या जानकारी फिलहाल इसको लेकर किसी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.
वहीं इसी बीच झारखंड में चल रही सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को अपने पिता व जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन से आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की. जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन से पार्टी व अपने राजनीतिक संभावनाओं को लेकर बातचीत की. बता दें, झारखंड में फिलहाल सियासी हलचल मची हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 14:41 IST