हुंडई i20 स्पोर्टज का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च: ₹8.73 लाख में इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स, टाटा अल्ट्रोज से मुकाबला

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हुंडई ने i20 का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर-2023 में लॉन्च किया था। - Dainik Bhaskar

हुंडई ने i20 का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर-2023 में लॉन्च किया था।

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का नया स्पोर्टज (ऑप्शनल) वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया ऑप्शनल वैरिएंट स्पोर्टस ट्रिम पर बेस्ड है, जो सिंगल और डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। नए वैरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपए रखी गई है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड स्पोर्ट्ज ट्रिम से 35,000 रुपए ज्यादा है।

i20 अब पांच वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज, स्पोर्ट्ज (O), एस्टा और एस्टा (O) शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 11.21 लाख रुपए तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लांजा से है।

कार 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ आती है। हुंडई i20 के नए वैरिएंट में 3 नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एक वायरलेस चार्जर, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल है। कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर 2023 में लॉन्च किया था।

हुंडई i20 : एक्सटीरियर डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, प्रीमियम हैचबैक के फ्रंट में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED हेडलैंप्स सेटअप दिया गया है। बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है, जो रेसिंग स्कर्ट की तरह लगता है।

नई i20 में फॉग लैंप्स नहीं मिलते हैं, लेकिन एयर डैम को अपडेट किया गया है। बोनट पर एक 3D लोगो मिलता है। वहीं कार में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कार को ओर भी स्पोर्टी बनाते हैं।

रियर प्रोफाइल को भी अपडेट किया गया है, इसमें अब नए डिजाइन का बंपर मिलता है। पीछे की तरफ इसमें अब भी पहले जैसे ही जेड-शेप्ड टेल लैंप्स मिलते हैं।

कार 6 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फायरी रेड, एटलस व्हाइट+ब्लैक रूफ और फायरी रेड+ब्लैक रूफ शामिल हैं।

कार 8 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

कार 8 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

हुंडई i20 फेसलिफ्ट : इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
कार का केबिन ब्लैक और डुअल-टोन ग्रे थीम पर बेस्ड है। इसमें लैदर सीटों को सेमी-लैदर अपहोल्स्ट्री से रिप्लेस किया गया है, लेकिन इसमें डोर ट्रिम पर अब भी सॉफ्ट टच मटीरियल मिलता है।

i20 फेसलिफ्ट में नए फीचर के तौर पर USB टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग पैड शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा इंटीरियर में एम्बिएंट लाइटिंग, सेमी-लेदरेट सीटें, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट, लेदर-रैप्ड डी-कट स्टीयरिंग व्हील, टाइप-सी चार्जर और मल्टी लेंग्वेज वॉइस कमांड के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

ब्लू एंबिएंट लाइटिंग के साथ ब्लैक & ग्रे डुअल टोन इंटीरियर।

ब्लू एंबिएंट लाइटिंग के साथ ब्लैक & ग्रे डुअल टोन इंटीरियर।

डुअल टोन इंटीरियर थीम।

डुअल टोन इंटीरियर थीम।

हुंडई i20 फेसलिफ्ट : परफॉर्मेंस
नई हुंडई i20 में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83.13 hp की पावर और 115 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड MT या 6-स्पीड iVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी ने पुराने मॉडल में दिए जाने वाले टर्बो-पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है।

1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड iVT ट्रांसमिशन ऑप्शन।

1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड iVT ट्रांसमिशन ऑप्शन।

हुंडई i20 फेसलिफ्ट : सेफ्टी फीचर्स
कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), 3-पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं। इसके टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *