हुंडई i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च: प्रीमियम स्पोर्ट्स हेचबैक में 35 नए सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, टाटा अल्ट्रोज से होगा मुकाबला

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (22 सितंबर) भारत में i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। कंपनी ने प्रीमियम स्पोर्ट्स हेचबैक में एक नए मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स एड किए हैं। कंपनी का दावा है कि कार 19.5kmpl का माइलेज देती है।

नई i20 N-लाइन को दो वैरिएंट- N6, N8 और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 12.31 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति सुजुकी बलेनो से होगा।

वैरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

गियरबॉक्स

एन 6

एन 8

एमटी

9.99 लाख

11.22 लाख

डीसीटी

11.10 लाख

12.32 लाख

i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन
कोरियन कंपनी ने नई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। कार अपने स्पोर्टी लुक को बरकरार रखती है। हैचबैक में पैरामीट्रिक ग्रिल डिजाइन के साथ स्पोर्टी फ्रंट बम्पर दिया गया है।

साइड में लाल एक्सेंट के साथ एक फ्रंट स्प्लिटर और लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं। रियर बम्पर में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसमें डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ रियर डिफ्यूजर मिलता है। हुंडई फेसलिफ्ट i20 N-लाइन के लिए पांच सिंगल-टोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन पेश कर रही है।

i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट : इंटीरियर डिजाइन
कार के अंदर डैशबोर्ड लेआउट को पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, हल्के लाल रंग के एक्सेंट और सीटों और स्टीयरिंग व्हील पर एन-लाइन बैजिंग दी गई है। एन-लाइन में रेड कलर की एंबिएंट लाइटिंग, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर पर एक मेटल फिनिश मिलता है।

इंटीरियर में रेड एंबिएंट लाइटिंग।

इंटीरियर में रेड एंबिएंट लाइटिंग।

सीटों पर रेड स्ट्रिप के साथ एन लाइन बेजिंग।

सीटों पर रेड स्ट्रिप के साथ एन लाइन बेजिंग।

i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट : परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात करें तो i20 N-लाइन में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन अब iMT की जगह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। हुंडई का कहना है कि एन-लाइन में सस्पेंशन में भी मामूली बदलाव किए हैं।

कार में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

कार में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट : कंफर्ट फीचर्स
कार कई एडवांस्ड फीचर से लैस है। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओटीए अपडेट, कनेक्टेड कार टेक्नीक, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और ऑटोमेटिक हेडलाइट्स आदि शामिल हैं।

कार में सेगमेंट फर्स्ट पडल लैंप मिलते हैं।

कार में सेगमेंट फर्स्ट पडल लैंप मिलते हैं।

i20 एन-लाइन फेसलिफ्ट : सेफ्टी फीचर्स
नई i20 एन-लाइन में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनमें एन-लाइन में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), व्हीकल स्टेबलिटी मैनेजमेंट (VSC) और हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) आदि शामिल हैं।

कार के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं।

कार के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *