हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायत सौर के मंसूही गांव के सुमित चांगरा ने ऑस्ट्रेलिया की सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. सुमित चांगरा के पिता सुनील चांगरा व मां अंजना ऑस्ट्रेलिया में ही निजी नौकरी करते हैं. सुमित चांगरा के दादा रोशन लाल ने डिप्टी रेंजर के पद पर हिमाचल में ही नौकरी की जबकि दादी विमला देवी गृहणी हैं. सुमित की इस बड़ी उपलब्धि से पूरे गांव में जश्न का माहौल है. परिजनों ने कहा है कि सुमित बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहा है.
सुमित चांगरा ने अपनी पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई दिव्या आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में पूरी की. सुमित चांगरा ने अपनी हाई सेकेंडरी की परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से पास की तथा मेकाट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई मोनास यूनिवर्सिटी मेलबॉर्न से पूरी की. इसके बाद सुमित चांगरा ने ऑस्ट्रेलिया की फौज में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया.
स्कॉलरशिप से पूरी की पढ़ाई, दादा की तरह पोते ने भी नाम कमाया
सुमित चांगरा की दादी बिमला देवी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके पोते ने पूरे देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि सुमित पढ़ाई में शुरू से ही होशियार था और उसने अपने पढ़ाई भी स्कॉलरशिप से की है. उन्होंने कहा की सुमित के दादा ने बहुत गरीबी देखी और मेहनत कर अपना नाम बनाया और उन्हीं की तरह परिवार के बेटे सुमित ने भी गांव का नाम रोशन किया है. सुमित की चाची ने कहा कि सभी घर वाले ही नहीं गांव वाले भी बहुत खुश हैं और खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा की भगवान करे सबके बच्चे ऐसे ही उनका नाम रोशन करें.

सेना में शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा
वहीं सुमित के नजदीकी रिश्तेदार सूबेदार चतुर सिंह ने कहा की आर्मी का जवान हमेशा जवान होता है चाहें भारतीय आर्मी का हो या ऑस्ट्रेलिया की आर्मी का हो और भारत के संबध ऑस्ट्रेलिया के साथ बहुत अच्छे हैं और हमें बहुत खुशी है कि हमारे बेटे ने देश का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि सुमित चांगरा ने ऑस्ट्रेलिया की फौज में लेफ्टिनेंट का पद हासिल करेंगे.
.
Tags: Army, Australia news, Hamirpur news, Himachal news, Himachal Pradesh News Today
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 21:40 IST