Diwali 2023: पूरे देश में दीवाली का त्योहार रविवार को मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं है कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सभी को दीवाली की शुभकामनाएं! यह विशेष त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए. ”
देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
Wishing everyone a Happy Diwali! May this special festival bring joy, prosperity and wonderful health to everyone’s lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
यह भी पढ़ें
हिमाचल के लेप्चा में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल की दीवाली हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. पीएम मोदी साल 2014 के बाद से दीवाली का त्योहर सेना के जवानों के साथ मनाते रहे हैं. पीएम बनने के बाद यह नौवा साल होगा जब पीएम दीवाली के अवसर पर सेना के जवानों के बीच होंगे.
Reached Lepcha in Himachal Pradesh to celebrate Diwali with our brave security forces. pic.twitter.com/7vcFlq2izL
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
दीवाली को लेकर देशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
दीवाली को लेकर देशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली, मुंबई सहित सभी बड़े शहरो में विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोलकाता पुलिस ने रविवार को काली पूजा और दिवाली समारोह के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था को बाधित करने और प्रतिबंधित पटाखे जलाने के किसी भी प्रयास पर नजर रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.
अधिकारी ने कहा कि रविवार को कोलकाता में 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने के लिए सड़कों पर निकलेंगे.
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने दिवाली और काली पूजा समारोहों के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. हमारे अधिकारी कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे और साथ ही इस बात पर भी नजर रखेंगे कि प्रतिबंधित पटाखे तो नहीं फोड़े जा रहे हैं.”शॉपिंग मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन और घाटों के अलावा शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि 35 सहायक आयुक्तों के अलावा उपायुक्त रैंक के लगभग 21 पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर होंगे.
ये भी पढ़ें-
इजरायल-हमास युद्ध : गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल भी मरीजों को जीवित रखने के लिए कर रहा है संघर्ष