हिट एंड रन कानून का विरोध, सप्लाई प्रभावित, इन सामानों की बढ़ेंगी कीमतें!

रांची. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध का असर अब झारखंड में देखने को मिल रहा है. ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का जाम कर दिया. उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए. इसी मांग को लेकर दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाली ट्रक जहां-तहां रूकी हुई है. हड़ताल और सड़क जाम के कारण बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिसा से आने वाली ट्रक झारखंड नहीं पहुंच पा रही है.

अब ऐसे में इस हड़ताल के कारण जरूरत के सामान भी झारखंड नहीं पहुंच पा रहे हैं. आलम यह है कि राज्यभर में सप्लाई प्रभावित होने को है. बताया जा रहा है कि अगर हड़ताल नहीं खत्म होती है तो झारखंड समेत अन्य राज्यों के कई जरूरी सामानों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. वहीं सप्लाई काम होने की वजह सामानों की कीमतें भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

सबसे अधिक सब्जी आपूर्ति पर असर
पेट्रोल के साथ ही अब ट्रकों की हड़ताल के कारण सब्जी आपूर्ति पर भी असर देखने को मिल रहा है. हड़ताल की वजह से मंगलवार को सब्जी की आपूर्ति थोड़ी प्रभावित हुई हुई भी दिखी. खासकर राजधानी रांची में इसका असर दिखाई देना शुरू हो गया है. यहां सब्जी बाजार में लोग पहले की तुलना में थोड़ी ज्यादा दाम पर सब्जी खरीद रहे हैं. मालूम हो की झारखंड में पड़ोसी राज्यों से भी काफी मात्रा में सब्जी आदि की आपूर्ति होती है. सब्जी ब्रिकेता अनवर और मुन्ना का कहना है कि अभी तो इसका बहुत असर नहीं है लेकिन यदि यह हड़ताल लंबा चल गया तो सब्जी की कीमतों में उछाल हो सकता है. अगर ये हड़ताल ज्यादा दिन चलती है तो इसका असर यहां के सब्जी बाजार पर भी पड़ सकता है.

पेट्रोल की हो सकती है किल्लत
बस, ट्रक और टैंकर के ड्राइवरों की हड़ताल का देशभर के साथ साथ राज्य में भी देखा जा रहा है. आम लोगों को यात्रा करने के लिए आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है या किराया को ज्यादा चुकाना होगा. हड़ताल के चलते कुछ पेट्रोल पंप पर भीड़ भी देखा जा रहा है. लोगों को आशंका है कि यदि ये हड़ताल लंबा चल जाए तो दिक्कत हो सकती है. वैसे अभी इसकी कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही है.

फल हो सकते हैं मंहगे

इस हड़ताल के चलते दूसरे राज्यों से जो ट्रक आ रहे हैं वह जहां-तहां रूकी हुई है. फल बिक्रेता सुहैल खान का कहना है कि अभी तो फलों का स्टोर किया हुआ है लेकिन यदि यह अधिक दिन तक हड़ताल चला तो फलों की कीमतें बढ़ना तय है. इसके चलते राज्य में फलों की सप्लाई पर भी असर पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली, यूपी और बंगाल से जो ट्क फलों को लेकर झारखंड में आती है वह नहीं आ पा रही है. अगर ये हड़ताल ज्यादा दिन चली तो फल मंहगी हो सकती है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Strike

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *