हिंदू युवक और मुस्लिम युवती में इश्क, दिल्ली से दरभंगा का सफर, अंजाम ‘जहर’, जानिए पूरा मामला

हाइलाइट्स

दिल्ली में इश्क और शादी, दरभंगा में पत्नी ने दे दिया जहर.
मुस्लिम पत्नी पर हिंदू पति को जहर देकर मारने का आरोप.

दरभंगा. खबर दरभंगा से है जहां मुस्लिम लड़की से शादी करना एक हिंदू लड़के को महंगा पड़ा और उसे जान तक गंवानी पड़ गई. आरोप पत्नी पर लगा है और कहा जा रहा है कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मुस्लिम लड़की से शादी के बाद तौर तरीके में अंतर दोनों को जम नहीं रहा था. इसका अंजाम यह हुआ कि युवक को अपनी जान देकर इस प्रेम विवाह की कीमत चुकानी पड़ी.

दरभंगा के एपीएम थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक विकास यादव 20 वर्ष की मौत डीएमडीएच में इलाज के दौरान हो गई. मृतक के चाचा उपेंद्र यादव ने उसकी पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहने के दौरान विकास ने एक मुस्लिम लड़की छह महीने पहले शादी कर ली थी. लेकिन, दिल्ली से दरभंगा लौटते ही उसका मन बदल गया था, इस कारण दोनो में कई दिनों से विवाद चल रहा था.

आरोप के अनुसार, उसकी गुरुवार की सुबह पत्नी के बुलाने पर करीब साढ़े आठ बजे विकास अपने घर से लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय स्थित ससुराल पहुंचा था. इसके कुछ ही देर बाद उसके ससुराल से मौत की खबर आई. बताया जाता है कि मृतक प्रेम प्रसंग में मुस्लिम लड़की से करीब 6 महीने पहले ही शादी की थी.

इस संबंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि सूचना मिली एक युवक ने सल्फास खा लिया है. उसे गंभीर स्थिति में इलाज ले लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह प्रेम प्रसंग का मामला है और लड़के के परेशान रहने की बात सामने आ रही है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Hindu-Muslim, Love affair, Love jihad

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *