हिंदू धर्म को नीचा दिखाने पर इस रामभक्त ने किया आगाह, लालू-नीतीश को लेकर कही बड़ी बात

पटना. राम मंदिर ट्रस्ट के स्थाई सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बड़ा बयान देते हुए खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के यहां से उन्हें मिलने का समय अब तक नहीं मिला है, जबकि वह मिलकर आमंत्रण देना चाहते हैं. इसके साथ ही चौपाल ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर पर लगातार हमला करने को लेकर राजद नेताओं पर करारा प्रहार किया और अयोध्या राम मंदिर सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की.

राजद विधायक द्वारा मंदिर पर उठाए सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा, हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की प्रतिस्पर्धा हो रही है. वोट बैंक के लिए हिंदुओं की गाली दी जा रही है और अब अब भगवान श्रीराम को गाली दी जा रही है. हिंदू धर्म समुद्र की तरह बड़ा है, ईश्वर ना करे इस समुद्र में कोई सुनामी आए. अगर सुनामी आएगा तो ऐसे बोलने वालों के अक्ल ठिकाने आ जाएंगे.

हिंदू धर्म को नीचा दिखाने पर इस रामभक्त ने किया आगाह, लालू-नीतीश को लेकर कही बड़ी बात

चौपाल ने कहा, राम का अपमान करने वालों का नाश होता है सब जानते हैं, अगर नहीं संभले तो नाश होना तय है. चौपाल ने राजद के ऐसे नेताओं पर लालू से लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा, लालू धर्मनिष्ठ और धार्मिक व्यक्ति हैं, लेकिन दल के नेता राम का अपमान करे और लालू चुप रहें ठीक नहीं. ऐसे नेताओं को लालूजी तत्काल हटाएं.

कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, राम मंदिर कार्यक्रम को लगातार धमकी मिल रही है, सुरक्षा मामले को हमलोगों ने गंभीरता से लिया है. राज्य सरकार सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रही है, सरकार के अलावा हमलोगों ने खुद भी बड़ी तैयारी की है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Bihar News, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *