कृष्ण कुमार गौड़/जोधपुर. सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य से जोधपुर से जगन्नाथ पूरी धाम के लिए एक महाराज पैदल यात्रा के लिए निकले हैं. ये यात्रा गुरुवार सुबह उड़ीसा राज्य के सोनपुर से निकली है. यात्रा में जोधपुर के भी कई श्रद्धालु शामिल है. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी पैदल यात्रियों का उत्साह अपार है. भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए पंच दशनाम जूना अखाड़े के श्री दिगम्बर महंत नागराज पूरी के सानिध्य में ये यात्रा चल रही है. जगन्नाथ पुरी धाम से यात्रा आगे रामेश्वरम के लिए रवाना होगी.
सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य से जोधपुर से जगन्नाथपुरी के लिए निकली पैदल यात्रा ने गुरुवार को उड़ीसा राज्य के सोहेला पहुंची. यात्रा का रास्ते में कई श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. जिसमें विक्रमादित्य जूदेव, रानी जया सिंह, नितिन, संदीप सिंह चौहान, विहिप नेता परमानंद सिंह, आकाश परिहार, प्रवीन वैष्णव आदि ने पैदल यात्रा का स्वागत किया. यात्रा शुक्रवार को उड़ीसा राज्य में पहुंचेगी
24 दिसंबर से रवाना हुई थी यात्रा
यात्रा में जोधपुर के कई श्रद्धालु भी शामिल है. पंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्री दिगम्बर नागराज पुरी के सानिध्य में यह पैदल यात्रा जोधपुर के औगड़नाथ महादेव आश्रम नाग पहाड़ से 24 दिसम्बर को रवाना हुई थी. गुरुवार को यात्रा उड़ीसा राज्य के सोहिला पहुंची यहां से होते हुए जगन्नाथ पुरी धाम पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- श्री राम के निराले भक्त… 26 साल से नहीं खाया अन्न, 8 साल की उम्र में बने थे साधु, ये ली थी प्रतिज्ञा..
रोजाना 60 से 65 किलोमीटर तय करते हैं यात्रा
महंत नागराज पूरी महाराज के सानिध्य में यात्रा चल रही है. केसर सिंह ने बताया कि जनवरी के अंत तक यात्रा जगन्नाथ पुरी धाम पहुंचेगी. इसके बाद रामेश्वरम के लिए पैदल प्रस्थान करेंगी. रोजाना 60 से 65 किमी की पैदल यात्रा तय की जाती है. यात्रा में शामिल रथ में ही श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद तैयार किया जाता है. वहीं, रात का विश्राम किसी मंदिर या आश्रम में किया जाता है.
35 दिन में की थी चार धाम पैदल यात्रा
इससे पूर्व औघड़नाथ महादेव मंदिर पर्यावरण समिति के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था पिछले साल चार धाम की पैदल यात्रा 35 दिन में करके लौट चुका है. वहीं, 2021 में द्वारका की यात्रा जोधपुर से 16 दिन में पूरी की थी. यात्रा में वीरेंद्र सिंह लूणावास, मदन सिंह इंदा, जीतू सिंह खाबड़ा, संग्राम सिंह इंदा, भानु बन्ना, विक्रम सिंह बावड़ी, कन्हैयालाल सैन, उम्मेद सिंह गहलोत, पिंटू सा अरविंद सिंह आदि भक्त कई शामिल है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 23:01 IST