हिंदी फिल्म Article 370 को झारखंड में कर मुक्त किया जाना चाहिए : राज्यपाल राधाकृष्णन

Article 370

प्रतिरूप फोटो

Yami Gautam Instagram

अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा मिला था। राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा, अब, कश्मीर में शांति और विकास लौट रहा है, पर्यटन का विस्तार हो रहा है और अर्थव्यवस्था गति पकड़ने लगी है।

झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा है कि फिल्म आर्टिकल 370 को राज्य में कर मुक्त किया जाना चाहिए।
रांची के एक सिनेमाघर में फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा मुझे लगता है कि ऐसी देशभक्ति वाली फिल्म को कर मुक्त किया जाना चाहिए। यह सरकार पर निर्भर है।

देशभर में 23 फरवरी को रिलीज हुई आर्टिकल 370 कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई और अन्य मुद्दों पर केंद्रित है।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा मिला था।
राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा, अब, कश्मीर में शांति और विकास लौट रहा है, पर्यटन का विस्तार हो रहा है और अर्थव्यवस्था गति पकड़ने लगी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *