हिंडन एयरबेस में सेंधमारी, खोदी 4 फुट की सुरंग, एयरफोर्स ने दर्ज कराई FIR

गाजियाबाद. गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है. एयरबेस के बाउंड्रीवॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोद दी गई है. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद इस स्पॉट को सील कर दिया गया है.

एयरफोर्स की ओर से टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है. अन्य जांच एजेंसियां भी इसकी जांच कर रही हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी के पीछे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास गड्ढा खोदा गया. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो अपलोड कर पुलिस व एयरफोर्स को टैग कर शिकायत की गई.

‘जन्नत’ घूमने का शानदार मौका, मुफ्त में मिलेंगे प्राइवेट सुइट्स और क्रूज की सवारी, बस ये शर्त करनी होगी पूरी

सुरंग खोदने का आरोप अज्ञात पर लगाया गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू की गई. सबसे अहम यह है कि जहां पर यह सुरंग खोदी गई है. वह स्पॉट सीसीटीवी की रेंज में नहीं आता है. थर्मल स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में यह किसी की साजिश है या शरारत है, यह जांच के बाद सामने आएगा.

हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक, बाउंड्री के पास खोदी 4 फुट की सुरंग, जांच में जुटी IB और ATS

पुलिस के अलावा अन्य जांच एजेंसियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है क्योंकि मामला एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ा हुआ है. फिलहाल कोशिश की जा रही है कि आसपास की जितनी भी सीसीटीवी फुटेज जो उसके जरिए ही आरोपियों का पता लगाया जा सके.

Tags: Ghaziabad Police, Hindon Air Force Station, Indian air force

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *