गुलशन कश्यप/जमुई:हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन के किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोग ध्यान दें. इस रेल मार्ग पर 16 और 17 मार्च को ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा. कहीं ऐसा ना हो कि आप अपने घर से ट्रेन पकड़ने निकलें और आपके रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ जाए. दरअसल, इस रेल रूट पर 16 एवं 17 मार्च को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, हावड़ा-पटना रेल मार्ग पर 17 मार्च को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते कई ट्रेनें ऐसी है, जिन्हें रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेनों के स्टेशन को संक्षिप्त कर दिया गया है.
जानिए आखिर इस रूट पर ट्रेनों को क्यों किया है बंद
आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि 17 मार्च को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जाएगा. यह ब्लॉक आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड के बीच लूसीटांड़- लाहाबान एवं नरगंजो-झाझा स्टेशन के बीच लिया जाएगा. इस कारण नरगंजो-झाझा के बीच अप मेन लाइन और डाउन मेन लाइन पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे में आरसीसी बॉक्स को लांच किया जाएगा. इसी के मद्देनजर 17 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का पावर ब्लॉक लिया गया है. इस पावर ब्लॉक के कारण 16 मार्च को गाड़ी संख्या-03571 जसीडीह मोकामा मेमो स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसल, यहां चेक करें लिस्ट
पीआरओ ने बताया कि 16 मार्च को उत्तर मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे पर नांगल डैम से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या-12326 नांगल-डैम कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा को भी 5 घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा. मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि 17 मार्च को जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल, जसीडीह-किउल पैसेंजर, आसनसोल-झाझा में मेमू, मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल, झाझा-जसीडीह मेमू स्पेशल, झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल, झाझा-देवघर मेमू स्पेशल और किउल-जसीडीह-देवघर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 11:39 IST