हार के साथ पाकिस्तान हो जाएगी वर्ल्ड कप से बाहर, 5 टीमों की भी घर वापसी, करना होगा 4 साल इंतजार

नई दिल्ली. विश्व कप 2023 ( ICC World cup 2023) का 44वां मुकाबला शनिवार यानी आज 11 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर इस मैच में पाकिस्तीन की टी हार जाती है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. इसके साथ ही उनका सेमीफाइनल में पहुंने का सपना भी सपना ही रह जाएगा. इसके अलावा पांच ऐसी टीमें भी है जो अब अपने घर वापसी के लिए तैयार है.

वर्ल्ड कप 2023 समाप्ती की ओर है. अब बस कुलमिलाकर 5 मुकाबले देखने को मिलेंगे. भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. चौथी टीम का फैसला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच के बाद हो जाएगा. नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम घर वापसी के लिए तैयार है.

PAK vs ENG: ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव, कप्तानी के लिए पाकिस्तान का ये प्लेयर परफेक्ट

नीदरलैंड की टीम भले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. लेकिन उन्होंने 1 सबसे बड़ा उलटफेर कर सभी को चौंका दिया था. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार खेल दिखाया. 12 नवंबर को भारत के खिलाफ नीदरलैंड की टीम भिड़ेगी. श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम ने इस साल सबसे ज्यादा निराश किया. उन्होंने अब तक 2-2 मैच जीते हैं. बांग्लादेश और इंग्लैंड के अब भी 1-1 मैच बचे हुए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम के 9 मैच पूरे हो गए. वह वापसी की तैयारी में है.

इस साल अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान ने इस साल 3 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड को धूल चटाई. वह भले वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. लेकिन उनके प्रदर्शन को सब ने सराहा. पहले अफगानिस्तान की टीम गेंदबाजी के लिए जानी जाती थी. लेकिन अब उन्होंने दिखा दिया है कि वह बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं. वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली सभी टीमों को अब अगले विश्व कप के लिए 4 साल का इंतजार करना होगा.

Tags: Afghanistan, Bangladesh, Pakistan vs England, Srilanka, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *