नई दिल्ली. भारत से पहले दो टी20 मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम में भारी बदलाव करने को मजबूर करना पड़ा है. मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. जबकि भारत एक बदलाव के साथ उतरा है. टी20 सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम ने तीसरे मैच में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान को मौका दिया है. मुकेश कुमार ने शादी की वजह से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी, जो उन्हें मिल गई है.
टी20 सीरीज में वापसी को बेकरार ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड, जेसन बेहरनडॉर्फ और केन रिचर्डसन को शामिल किया है. इन तीनों को क्रमश: मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबट और एडम जम्पा की जगह दी गई है. वापसी कर रहे क्रिकेटरों में ट्रेविस हेड पर सबकी नजर रहेगी, जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था.
भारतीय प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन.
.
Tags: Australia, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 18:48 IST