हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से विदेशी दिग्गज तकलीफ में, कहा- उनके जाने से…

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खेल ने हर किसी को परेशान कर दिया है. अब तक खेले गए 6 मुकाबले में भारत के सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाई. न्यूजीलैंड के विजय अभियान को टीम इंडिया ने ही रोका. चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बड़े अंतर से पीटा और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को भी धूल चटाया. ये तब हुआ जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होकर टीम से बाहर बैठे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हार्दिक के चोटिल होने से भारतीय टीम का संतुलन थोड़ा गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘इस समय एक चिंता यह है कि हार्दिक पंड्या की चोट के कारण आप एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं. इससे उन्होंने थोड़ा सा संतुलन खो दिया है जो हार्दिक टीम में लाते हैं. किसी टीम के खिलाफ अगर आपने तीन-चार विकेट जल्दी गंवा दिये तो आप एक बल्लेबाज की कमी महसूस करोगे।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘ भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग को देखे तो आपके पास ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो इन परिस्थितियों से निपटने का तरीका ढूंढ सकते हैं. भारतीय टीम के मैचों में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे रहे हैं. स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव हावी नहीं होने दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में खेलने का दबाव उन पर हावी नहीं हुआ है. भारत के पास दो शानदार स्पिनर के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे कमाल के तेज गेंदबाज है. ये काफी आक्रामक गेंदबाजी इकाई है और किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने की क्षमता रखती है.’’

Tags: Graeme Smith, Hardik Pandya, India vs Engalnd, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *