हार्दिक पंड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकेंगे, चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, शमी को मिला फायदा

नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत के साथ पॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने एक मुकाबले में इंग्लैंड पर 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की. यह इंग्लिश टीम की 6 मैचों में 5वीं हार है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दूसरी ओर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उन्होंने प्रैक्टिस जरूर शुरू कर दी है, लेकिन वे सेमीफाइनल से पहले खेलते हुए शायद ही दिखें. टीम इंडिया को अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. पंड्या की चोट के चलते ही मोहम्मद शमी को प्लेइंग-XI में मौका मिला और उन्होंने 2 मैच में 9 विकेट लेकर अपनी जगह पक्की कर ली है.

टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को लेकर कोई जल्दी नहीं करना चाहता. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या सेमीफाइनल में खेलते हुए दिख सकते हैं. वे अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं. पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके एंकल में परेशानी है. हार्दिक पंड्या को लेकर एक सूत्र ने बताया कि ऑलराउंडर ने एनसीए में कई नेट सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है.

टीम जल्दबाजी में नहीं
सूत्र ने बताया कि इस समय हार्दिक पंड्या को ट्रेवल के लिए नहीं कहा जा सकता. वे अभी बेंगलुरु में हैं और वहीं टीम से दोबारा जुड़ हो सकते हैं. वे लीग राउंड के मैच खेलेंगे या नहीं, ये अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन वे यहां बिना ट्रेवल के टीम से जुड़ सकते हैं. मालूम हो कि हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद से टीम इंडिया सिर्फ 5 ही गेंदबाजों के साथ उतर रही है. हालांकि अब तक इसका अधिक असर नहीं दिखा है. लेकिन उनकी वापसी से टीम कॉम्बिनेशन में फिर से बदलाव होना तय है.

हार्दिक पंड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकेंगे, चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, शमी को मिला फायदा

बेंगलुरु में टीम से जुड़ सकते हैं
सूत्र ने बताया कि अभी हार्दिक पंड्या के मैदान पर लौटते की तारीख नहीं बताई जा सकती, लेकिन उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है. टीम इंडिया अभी तक अपराजेय है. ऐसे में उन्हें रिकवरी के लिए और अधिक समय मिल जाएगा. ऐसे में वे नॉकआउट के मुकाबले के दौरान वापसी कर सकते हैं. भारत को 2 नंबवर को मुंबई में श्रीलंका से, 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से और 12 नवंबर को राउंड रॉबिन के अंतिम मैच में नीदरलैंड्स से बेंगलुरु में भिड़ना है. वे नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम से जुड़ सकते हैं.

VIDEO: विराट कोहली का नहीं देखा होगा ऐसा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही पटकने लगे… वजह 34वीं बार…

टॉप-2 में रहना तय
टीम इंडिया 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है. उसका पॉइंट टेबल में टॉप-2 में रहना तय है. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम लगातार 2 हार के बाद थोड़ी परेशानी में दिखाई दे रही है. उसे साउथ अफ्रीका से भी भिड़ना है. ऐसे में तीसरे और चौथे नंबर के लिए संघर्ष करना होगा. 10 में से सिर्फ 4 ही टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.

Tags: Hardik Pandya, Team india, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *