इस्लामाबाद: ईरान से एयरस्ट्राइक का बदला लेने के चक्कर में पाकिस्तान ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. ईरानी एयरस्ट्राइक का पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘आतंकी ठिकानों’ पर ड्रोन और मिसाइल से सैन्य हमले किए, जिसमें नौ लोग मारे गए. अब दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हवाई हमले में जिन लोगों की मौत हुई, वो ईरानी नहीं, बल्कि पाकिस्तानी नागरिक ही थे.
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ईरानी अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के हमले में 10 पाकिस्तानी की ही मौत हुई है. वहीं, ईरानी समाचार एजेंसी ईरना के मुताबिक, जब पाकिस्तानी हमलों पर ईरानी आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दक्षिणपूर्वी सीमावर्ती गांव में हुए एक विस्फोट में नौ विदेशी मारे गए. पाक ने 9 के मरने का ही दावा किया है. बता दें कि बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लेने और सभी पूर्व निर्धारित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित करने के एक दिन बाद ये हमले किये गए.
पाकिस्तान ने क्या कहा था
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा था कि गुरुवार सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर समन्वित और लक्षित सैन्य हमले किए. इसने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए. इस अभियान का कोडनेम ‘मार्ग बार सरमाचर’ था. फारसी भाषा में ‘मार्ग बार’ का मतलब है ‘मृत्यु’ जबकि बलूच भाषा में ‘सरमाचर’ का मतलब गुरिल्ला है.
दोस्त ने ही दिया दगा! चीनी रडार के भरोसे बैठा था पाकिस्तान, ईरान ने घुसकर मारा पर पता भी नहीं चला
पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि ड्रोन, रॉकेट, युद्धक सामग्री और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करके सटीक हमले किए गए. आईएसपीआर ने कहा कि ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ठिकानों पर खुफिया-आधारित ऑपरेशन में सफलतापूर्वक हमला किया गया.’ दोनों समूहों ने पहले भी पाकिस्तान में कई हमले किए हैं
ईरान ने क्या कहा था
ईरान के सरकारी ‘प्रेस टीवी’ ने बताया कि ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने हमले की निंदा की और कहा कि ईरान की आपत्ति को पाकिस्तान तक पहुंचाने और हमले के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत को बुलाया गया. प्रांत के उप-गवर्नर अलीरजा मरहमती के हवाले से चैनल ने कहा कि हमले में दो पुरुषों, तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित नौ गैर-ईरानी नागरिक मारे गए. उन्होंने कहा कि मामले की जांच ईरानी सुरक्षा अधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रांत की राजधानी जाहेदान से 347 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में सरवन शहर के पास भी एक विस्फोट हुआ, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पाक ने क्यों किया हमला?
पाकिस्तान के ये हमले ईरान द्वारा पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी बलूच आतंकवादी समूह ‘जैश अल-अदल’ के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू करने के दो दिन बाद हुए, जिसके बाद पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और सभी पूर्व निर्धारित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित कर दिया. ईरान के हमले और पाकिस्तान के जवाबी हमलों ने पश्चिम एशिया के अस्थिर क्षेत्र में चिंताएं बढ़ा दी है, जहां पहले से ही गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध और यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाए जाने से तनाव व्याप्त है.
.
Tags: Airstrike, Iran news, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 12:44 IST