रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में अब गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दरअसल प्रदेश में तिलमिलाहट वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है. मार्च का पहला पखवाड़ा अभी बीता भी नहीं है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बुधवार को प्रदेश में तिल्दा सबसे गर्म रहा. यहां 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया.
गर्म हवाओं का बढ़ा प्रकोप
बता दें कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. दोपहर की तेज धूप से तिलमिलाहट लगने लगी है. अब गर्म हवाओं में तेजी आ गई है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण अब उमस भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तापमान में गिरावट शुरू होगी.
अगले तीन महीनों में तापमान परिवर्तन
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल से 5.8 किमी ऊंचाई पर 66 डिग्री पूर्व से 28 डिग्री उत्तर तक स्थित है. साथ ही एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी ओडिशा से पूर्व मध्य अरब सागर होते तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से प्रदेश में अधिकतम तापमान भी चरम सीमा तक पहुंच चुका है. अगले तीन दिनों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा. प्रदेश में 16 से 20 मार्च तक की अवधि में बारिश के भी आसार हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 12:07 IST