हापुड़एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धर्मशाला सेठ तुलाराम रेलवे रोड हापुड़ में पंजाबी सभा समिति की एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा के मनमोहन छाबड़ा को पुनः अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। जिस पर नव नियुक्त अध्यक्ष को पदाधिकारियों ने बधाई दी। जबकि पूर्व में एक गुट संजय डाबर को अध्यक्ष चुन चुका है। ऐसे में अब दोनों ही गुट के पदाधिकरी समाज के विकास करने का दावा कर रहे हैं।
पंजाबी सभा समिति द्वारा बैठक कर मनमोहन छाबड़ा को दोबारा