हापुड़29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हापुड़ में शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट डे- फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमा हॉलों के बाहर लाइन में नजर आ रहा है।
वहीं, हापुड़ जिले में शाहरुख खान का एक ऐसा फैन सामने आया है, जिसने जवान मूवी के लिए सिनेमा हॉल की पूरी 354 सीटें बुक कराई हैं। शाहरुख के सभी फैन्स को अपनी ओर से फ्री में फिल्म दिखाई है। 250 रुपए प्रति टिकट की दर से भुगतान किया गया। जबकि उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
बचपन से हैं शाहरुख के फैंस
आपको बता दें कि हापुड़ निवासी युवक वसीम खान बचपन से ही शाहरुख खान के फैंस हैं। वसीम एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह टाइल्स लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इस फैन्स ने अपना एक फैन क्लब बना रखा है, जिसका नाम भी उसने शाहरुख के नाम पर एसआरके रखा है।
वसीम खान ने बताया कि शाहरुख मोहब्बत की दुकान है। वह बचपन से उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं। इसलिए सिनेमा हॉल की सभी सीटों को बुक कराकर अपने यार-दोस्त और उन सभी लोगों को फिल्म दिखाने के लिए लेकर आये हैं।
ढोल नगाड़े पर जमकर थिरके युवा
वसीम खान के दोस्त आबिद ने बताया कि शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने के लिए आए थे। एसआरके फैन क्लब की ओर से हापुड़ के एनवाई सिनेमा हॉल की सभी 354 सीटें बुक की गई हैं। इस दौरान युवकों ने ढोल नगाड़े पर जमकर डांस किया। साथ ही शाहरूख के रोल के अनुसार युवक भेष धारण कर फिल्म देखने के लिए पहुंचे।