हापुड़ का कुणाल प्रधानमंत्री मोदी से करेगा संवाद, पिता लगाते हैं सब्जी का ठेला

रिपोर्ट-अभिषेक माथुर 
हापुड़. हापुड़ का एक छात्र इन दिनों काफी चर्चा में है. वो 11वीं में पढ़ता है. चर्चा इसलिए क्योंकि वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जा रहा है. उनके साथ दिल्ली में परीक्षा पर चर्चा करेगा. वो छात्रों के उस समूह का हिस्सा है जिसे प्रधानमंत्री से मुलाकात का निमंत्रण मिला है. छात्र के पिता हापुड़ में सब्जी का ठेला लगाते हैं.

हापुड़ में रहने वाले छात्र कुणाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का मौका मिला है. ये मुलाकात 29 जनवरी को होगी. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री छात्रों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम से कुणाल को वार्ता करने का अवसर मिला है.

पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं
कुणाल के पिता कमल सिंह हापुड़ जिले के पिलखुवा स्थित रमपुरा मौहल्ले में सब्जी बेचते हैं. बेटे को मिले इस सुअवसर के कारण परिवार फूला नहीं समा रहा. कमल सिंह के तीन बच्चे हैं. दो भाई और एक बहिन में कुणाल सबसे छोटा है. 29 जनवरी को उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वार्ता करने का अवसर मिला है. वो दिल्ली पहुंच गया है. कुणाल 29 जनवरी तक दिल्ली में ही रहेगा. उसे 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड और 28 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट फुल ड्रेस रिर्हसल में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है.कुणाल के साथ एस्कॉर्ट के रूप में उनके शिक्षक डॉ. संजय कुमार साहनी गये हैं.

ये भी पढ़ें-तिरंगे की लंबाई-चौड़ाई कितनी होना चाहिए, नहीं जानते तो गांधी आश्रम जाइए, यहां मिलेगा सही झंडा

मोबाइल के फायदे और नुकसान
कुणाल को यह अवसर उसकी कला के दम पर मिला है. वो पिलखुवा में सर्वोदय इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र है. हाल ही में भारत सरकार ने 7 से 13 जनवरी तक राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता रखी थी. कुणाल ने उसमें अपनी पेटिंग रखी थी जिसे सेकेंड प्राइज मिला था. इस पेंटिंग में उसने मोबाइल फोन की उपयोगिता और उसके दुष्परिणाम को दिखाया था.

पढ़ाई-लिखाई के साथ पेटिंग का शौक
कुणाल ने बताया उसे पेटिंग का बहुत शौक है. पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ वह पेटिंग भी करता है. शाम के समय पिता के साथ सब्जी के ठेले पर अपने पिता का हाथ भी बंटाता है.

Tags: Hapur News, Local18, Pm modi laterst news, Up news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *