मोहित राठौर/शाजापुर. नेशनल हाइवे 52 पर हादसों की बढ़ती घटनाओं की चिंता हो रही है. यहां हादसे के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि लाइट की कमी, संकेतों की अभाव, और पुलियों की अभावश्री वजह से ग्रामीणों को वाहनों के सामने से निकालकर जाना पड़ रहा है. इससे ग्रामीणों की मजबूरी बढ़ रही है और इसके परिणामस्वरूप हादसों का आधिकारिक जांच पड़ताल की जरूरत है. सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण बनाने के लिए संगठनों और सरकारी अधिकारियों को यह समस्या समझने और उसका समाधान ढूंढने के लिए कठिन प्रयास करने की आवश्यकता है.
पिछले दिनों, सुनेरा थानांरग के ग्राम भीलवाड़िया में एक व्यक्ति अपनी साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था, जिसे एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में ग्रामीण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यदि एक माह के आंकड़ों को देखा जाए, तो पाया जाता है कि इसके पश्चात् भी अन्य कई लोगों ने अपातकालीन स्थितियों में जान गंवाई है. हालांकि इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कठिन कदम नहीं उठाया गया है.
ग्रामीणों ने बताई हादसों की वजह..
बायपास पर दुकान संचालित करने वाले ग्रामीण अब्दुल रोगी सहित अन्य ग्रामीण रामेश्वर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले रास्तों पर संकेतक की कमी है, जिसके कारण वाहन चालक और पैदल चलने वाले दोनों ही असमंजस में रहते हैं, जो हादसे की वजह बन सकते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब बायपास का निर्माण हो रहा था, तब इस समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की थी, लेकिन उस समय अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त कर दिया था, लेकिन व्यवस्था नहीं की गई. इसका खामियाजा वे और उनके साथी ग्रामीण आए दिन हादसों के रूप में भुगत रहे हैं.
इनका कहना है…
यातायात थाने पर पदस्थ सूबेदार रवि वर्मा ने बताया कि जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, वहां पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और सुधार कर रही है. उन्होंने लाईट की व्यवस्था न होने वाले स्थानों को भी देखा है और वहां एनएचआई को लिखकर दिया गया है. इसके अलावा, तेज गति वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए इंटरसिप्टर मोबाइल पुलिस मुख्यालय से प्राप्त किया गया है, जिससे वाहनों की तेज गति पर निगरानी बना सकती है. तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे हादसों में कमी आ सकती है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 23:55 IST