गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार में कृषि के आधुनिकीकरण का दौर चल रहा है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है. आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसी क्रम में भोजपुर कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव के साथ किसानों को खेती करने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.इस क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र आरा ने गड़हनी प्रखंड के काउप, इचरी, हरपुर व बरौरा पंचायत के विभिन्न गांव में किसानों के सामनेड्रोन को चला, हवा में उड़ा और मशीन से जैविक दवा का छिड़काव कर दिखाया भी गया.
ड्रोन खरीद पर केंद्र सरकार दे रही सब्सिडी
कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि कम समय में एक बड़े क्षेत्रफल में आधुनिक तरीके से फसलों पर उर्वरक और जैविक कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. इन मशीनों के क्रय करने पर केंद्र सरकार किसानों के समूह जैसे फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी और पैक्स को सब्सिडी भी दे रही है. उन्होंने बताया कि खेतों में संतुलित उर्वरकों के इस्तेमाल पर कई तरह की परेशानियां हो रही है. वहीं, अगर ड्रोन से छिड़काव करें तो कोई परेशानी नहीं होगी. पूरे में एक समान रूप से छिड़काव हो सकेगा.25 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों के ज्यादातर गांवों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
लागत और मेहनत में आएगी कमी
आधुनिक उपकरणों की पहुंच आसान हो इसलिए उनकी खरीद पर किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. इसी तर्ज पर अब कृषि ड्रोन के इस्तेमाल का दायरा भी बढ़ रहा है. ड्रोन के इस्तेमाल ने कीटनाशकों के छिड़काव को आसान कर दिया है. साथ ही नैनो यूरिया के छिड़काव में भी किसानों को राहत मिल सकती है. इससे फसल की लागत और मेहनत में भी कमी आएगी.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 17:58 IST