अनुज गौतम / सागर: उछलते कूदते देशभक्ति के गीत गाकर जोश भरते और उसके साथ चित्रकारी का अनोखा हुनर दिखाते सत्यनारायण मौर्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी है. चित्रकारी ऐसी की देखते ही देखते कैनवास पर कोई भी छवि बना देते हैं. इसमें भारत माता, स्वामी विवेकानंद, हनुमान जी, भगवान श्री राम, सुभाष चंद्र बोस जैसी तस्वीर वह पलक झपकते ही बना देते हैं. बड़े से बड़ा चित्र बनाने में उन्हें केवल 120 सेकंड का समय लगता है, सत्यनारायण मौर्य की चित्रकारी को एक बार देखकर ही लोग दीवाने हो जाते है. ऐसे ही हुनर का जलवा बुंदेलखंड के सागर में भी देखने को मिला.
सागर में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए पीटीसी ग्राउंड में मेले का आयोजन किया जा रहा. जिसमें लोकल और देश में निर्मित होने वाली चीजों का बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किया जा रहे हैं. स्वदेशी को लेकर जागरूक करने बाबा के नाम से मशहूर अंतर्राष्ट्रीय कलाकार सत्यनारायण मौर्य भी सागर पहुंचे थे. जिन्होंने रात करीब 12 तक एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी, एक मंच पर उनके अनेक रूप देखने को मिले जिसमें एक तरफ जहां बहन स्वदेशी की बातें बता रहे थे. तो उसके साथ में देशभक्ति से उत्प्रोत गीत भी गा रहे थे. इन्हीं गीत को गाते गाते चार बाई छ के केनवास पर ब्रश लेकर पेंटिंग बना रहे थे. बाबा की कि कला पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.
विदेश में भी 100 से ज्यादा कार्यक्रम
सत्यनारायण मौर्य मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिले से आते हैं लेकिन वर्तमान में उनका ठिकाना इंदौर में है वह अपनी कला की दम पर अमेरिका वेस्टइंडीज मॉरीशस जैसे 25 से ज्यादा देशों में प्रस्तुतियां दे चुके हैं. उन्होंने गांव में सुंदरकांड और रामायण करने वाली मंडलियों से जुड़कर ढोलक तबला बजाना लय वध्ध बंद होकर गाना सीखना और फिर वह अपने गांव से निकल कर देश भर में घूम चुके हैं. विदेश में अब तक 100 से अधिक कार्यक्रम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया ही उनका परिवार बनती जा रही है. वहीं स्वदेशी को लेकर कहा कि कहीं भी कोई भी प्रांत हो राज्यों इलाका हो सभी का खान-पान और रहन-सहन उसके आसपास ही निर्मित रहता है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 16:35 IST