हाथियों के हमले में 2 महिलाओं की मौत, 41गजराजों के विचरण से इलाके में मचा हड़कंप

अनूप पासवान/कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले कोरबा जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में हाथियों का दल क्षेत्र में काफी उत्पात मचाता है. आए दिन किसी न किसी वनांचल क्षेत्र में भालू या फिर हाथी के हमले के मामले सामने आते रहते हैं. मानव और जंगली जानवरों का सामना होने पर जानवर आक्रामक होकर हमला कर देते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है. कोरबा जिले में फिर एक बार हाथी का आतंक देखने को मिला है. जिसने दो महिलाओं पर हमला कर दिया जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई.

वैसे तो वन विभाग का अमला हाथियों के आने-जाने पर अपनी नजर रखा है. साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाने के लिए भी लोगों को जागरूक करता है. इसके बाद भी किसी न किसी गांव में लोग हाथी का शिकार हो जाते है. केंदई रेंज में हाथियों की हमले में दो महिलाओं की जान चली गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा. जांच पड़ताल में जुट गया.

गौरतलब है कि केंदई रेंज में 41 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिनसे सतर्क रहने की अपील वन अमला लोगों से बार बार कर रहा है. बावजूद इसके लोग जंगलों में जाने से परहेज नहीं करते और जंगली जानवरों का शिकार बन जाते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 18:27 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *