फैक्टरी में जीएसटी की छापेमारी के दौरान गेट पर तैनात पुलिस कर्मी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में अलीगढ़ रोड के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी भारत इंड्स्ट्रीज परिसर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार छापा मारा। इस परिसर में तीन औद्योगिक इकाइयां हैं। परिसर में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था, ऐसे कौन सी इकाई में छापा चल रहा है, यह स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पाई।
कार्रवाई में हाथरस और अलीगढ़ की टीमों को भी शामिल नहीं किया गया। गोपनीय तरीके से हुए इस कार्रवाई से उद्यमियों में खलबली मची हुई है। टीम ने फैक्टरी परिसर पहुंचकर फैक्टरी मालिकों के फोन जब्त कर लिया और किसी को न तो परिसर में अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया। स्टॉफ को भी फैक्टरी में ही रोका हुआ है। टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गेट को अंदर से बंद कर लिया।
सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी में पहले एक टीम पहुंची और गेट खुलवाकर गाड़ी को अंदर कर लिया। उसके बाद दो और गाड़ियों को अंदर बुलाया गया। बताया जाता है कि इस परिसर में केमिकल बनाए जाने के साथ अन्य कई कार्य भी किए जाते हैं। एक ही परिसर में तीन अलग-अलग नामों से फर्मों का संचालन किया जाता है। बताया जा रहा है कि आगरा की सेंट्रल जीएसटी विंग की ओर से कार्रवाई की गई है। समाचार लिखे जाने तक कारर्रवाई जारी थी।