मुरादाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) की बस पर सोमवार शाम हाईवे पर पथराव हो गया। छात्र-छात्राओं को लेकर कांठ जा रही यूनिवर्सिटी की बस पर पाकबड़ा में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार 15-20 हमलावरों ने हमला बोला। इनके हाथों में डंडे और बेल्टीं भी थीं। घटना पाकबड़ा थाने से चंद कदमों के फासले पर हुई। सोमवार शाम को छात्र-छात्राओं को लेकर ये बस यूनिवर्सिटी से निकली थी। पाकबड़ा में बस जैसे ही फ्लाईओवर पर पहुंची तभी 10-12 बाइकों पर सवार हमलावरों ने बाइकें बस के आगे लाकर खड़ी कर दीं। इससे बस ड्राइवर को बस रोकनी पड़ी। बस रुकते ही हमलावरों ने लाठी-डंडों और बेल्टों से हमला कर दिया।
करीब 10 मिनट तक हमलावर नेशनल हाईवे पर बस को रोककर हमला करते