आकाश कुमार/जमशेदपुर. इन दिनों देखा जा रहा हैं कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का बैग काफी अधिक बुक और कॉपी से भर जाता है. ऐसे में बच्चों को कई सारे अंदरूनी समस्या भी हो रही हैं. बच्चों का स्कूल 6 से 7 घंटे होता है. जिसमें करीब आठ बुक और 8 कॉपी ले जाना अनिवार्य हैं.उसके बाद बच्चों का वाटर बोतल और टिफिन कुल मिलाकर बैग का वजन देखा जाए तो 7 से 8 किलो आराम से हो जाता है.ऐसे में छोटे बच्चों का कंधा में काफी ज्यादा भार पड़ता है.
आप भी अपने बच्चों को इन सभी परेशानियों से छुटकारा दिलवाने चाहते हैं.तो झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर की साकची स्थित बैग दुकान इमरान फैंसी स्टोर जहां आपको मिलेंगे स्कूल ट्रॉली बैग.यह ट्रॉली बैग खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. जिसमें करीब 4 से 5 चैन मिलते हैं. यहां आप आराम से किताब कॉपी टिफिन वॉटर बॉटल रख सकते हैं. आपके बच्चे चाहे तो उसे कंधा पर ले जा सकते हैं या फिर आसानी से ट्राली से खींचकर स्कूल ले जा सकते हैं.
यूनिक है यह बैग
लोकल 18 को बताते हुए संचालक इमरान ने बताया कि इस बैग को खास वे मुंबई से मंगवाते हैं और इसमें कई सारे कार्टून बने हुए हैं और काफी सारे मल्टी कलर में भी अवेलेबल है.जिसमें लड़के और लड़की आसानी से अपने मनपसंद कलर चुन सकते हैं. इस बैक को निकालने का खास उद्देश्य यही था कि छोटे बच्चों को कंधा पर भार कम पड़े. इस बैग की क्षमता 18 से 20 किलो तक की रहती है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 18:32 IST