रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. जिले के आत्मा कार्यालय शंकरपुर के परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला प्रदर्शनी सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसे मेले में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियां आकर्षण का केंद्र बनी. यहां बड़े आकार का कोहड़ा, शलजम व मूली ने लोगों को खूब लुभाया और चौंकाया भी.
हजारीबाग के सदर प्रखंड के अमनारी पंचायत के किसान शैलेश कुमार महतो का 27 किलो का कोहड़ा आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं बड़कागांव के प्रखंड के हरली बादाम के रहने वाले किसान आकाश मेहता अपने साथ 8 किलो का पपीता और 3 किलो का शलगम लेकर आए थे. इन सब्जियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
किसान शैलेश कुमार महतो ने बताया कि वह एक एकड़ में सब्जियां उगाते हैं. उनका मुख्य पेशा किसानी है. सब्जियों को उगाने में पारंपरिक पुराना गोबर व केंचुआ खाद इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण से 27 किलो का कोहड़ा उपज सका है. ये देसी बीज का कोहड़ा है. ये खेत का सबसे बड़ा कोहड़ा है.
किसानों के बीच प्रतियोगिता
इस कार्यक्रम में पूरे जिले भर के 1 हज़ार से अधिक किसान शामिल हुए थे. किसानों को नए कृषि के उन्नत तकनीकों के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही कृषि वैज्ञानिक के द्वारा उनके प्रश्नों का हल दिया गया. कार्यक्रम में शामिल कई किसान अपने साथ श्रेष्ठ उत्पादों को लेकर पहुंचे, जहां उन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को कृषि यंत्र देकर सम्मानित किया गया.
.
Tags: Agriculture, Farmer, Hazaribagh news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 20:16 IST