Mohammed Shami Hasin Jahan : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीदों का भार भारतीय गेंदबाजों पर आ गया है. मोहम्मद शमी ने जो कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में किया था, अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. लेकिन, मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इंस्टाग्राम पर लगातार ऐसे वीडियो शेयर कर रही हैं, जिसकी वजह से नेटिजेंस उनकी चर्चा कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने जब उनके किसी वीडियो और बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो हसीन जहां ने लेटेस्ट वीडियोज पर अपना मिजाज बदलते हुए कहा, ‘नैनों को बातें करने दो…’
01

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या कारनामा करते हैं, यह आगे देखने वाली बात होगी, लेकिन उनकी बागी पत्नी हसीन जहां क्रिकेटर पर कमेंट करके भरपूर लाइमलाइट बटोर रही हैं. मोहम्मद शमी का पूरा ध्यान फाइनल मुकाबले पर है, लेकिन हसीन जहां जो कुछ भी शेयर कर रही हैं, लोग उसे मोहम्मद शमी से जोड़कर देख रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@mdshami.11@hasinjahanofficial)
02

एक्ट्रेस हसीन जहां ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर नेटिजेंस को लगता है कि वे इशारों में मोहम्मद शमी से प्यार जता रही हैं. वे लता मंगेशकर के गाने ‘नैनों से बातें करने दो’ पर लिप सिंक करके अपने दिल का हाल जता रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@hasinjahanofficial)
03

हसीन जहां के वीडियो पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘भाभी आपने शमी का बहुत दिल दुखाया है. आज आपका दिल दुख रहा है.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘शमी अगर अच्छा इंसान नहीं होता, तो दो बच्चों की मां और 10 साल बड़ी महिला से शादी नहीं करता.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘शमी भाई अब आपसे बात नहीं करेंगे.’ (फोटो साभार: Instagram@hasinjahanofficial)
04

हसीन जहां का मिजाज देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्हें अब अपने किए पर पछतावा हो रहा होगा. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ रील्स भी शेयर कर रही हैं, जो अफवाहों को हवा दे रहे हैं. वे रोमांटिक गानों पर लगातार अपने दिलचस्प वीडियो पोस्ट कर रही हैं.(फोटो साभार: Instagram@hasinjahanofficial)
05

हसीन जहां पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने मोहम्मद शमी से 6 जून 2014 को शादी की थी, हालांकि शादी के कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. (फोटो साभार: Instagram@hasinjahanofficial)
अगली गैलरी