हल्द्वानी हिंसा : गोली लगने से एक शख्स की मौत, कल बंद रहेगा शहर, महिला पुलिसकर्मी ने बताई आपबीती

हल्द्वानी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को अवैध मदरसा एवं नमाज स्थल की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं की गई. शुक्रवार को शहर बंद रहेगा.

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की तथा अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. इसी दौरान अराजक तत्वों ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया. अराजक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हल्का बल प्रयोग किया.

महिला पुलिसकर्मी ने बताई मौके की आपबीती
महिला पुलिसकर्मी ने बताया, ‘हम बहुत बचकर आए थे. एक घर के अंदर पथराव हो रहा था. हम बहुत बचे थे. बड़ी मुश्किल से जान बचाकर हम लोग आए थे. उसके काफी देर बाद हमारी फोर्स आई. हर गली से पथराव हो रहा था. गलियां घेर ली थीं. छतों से पत्थर मारे जा रहे थे.’

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि धवस्त किया गया मदरसा तथा नमाज स्थल पूरी तरह से अवैध है. उन्होंने बताया कि इस स्थल के पास स्थित तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने पूर्व में ही कब्जा ले लिया था और अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था जिसे आज ध्वस्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट
डीजीपी अभिनव कुमार और चीफ सेक्रेटरी सेकेट्री राधा रतूड़ी, एडीजी प्रशासन एके अंशुमन को हालात का जायज़ा लेने के लिए हल्द्वानी जाने के निर्देश दिए गए हैं. सुबह दोनों अधिकारी हल्द्वानी आकर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे. चार कंपनी पैरा मिलेट्री और छह पीएसी को मौके पर भेजा गया है. नजदीक के जिलों की फोर्स भी हल्द्वानी गई है. जुमे की नमाज को देखते हुए सभी जिलों में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *