पवन सिंह कुंवर/ हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में वंदे मातरम् ग्रुप की शुरुआत समाजसेवी युवा शैलेंद्र दानू ने कोरोना काल में की और उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में वंदे मातरम ग्रुप ने समाजसेवा से जुड़े कार्यों को लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है. हल्द्वानी शहर में वंदे मातरम् ग्रुप लगातार लोगों की मदद करता आया है और डेंगू बीमारी में भी वंदे मातरम् ग्रुप लोगों की मदद कर रहा है रात का 12 बजे हो या सुबह का 1. यह ग्रुप डेंगू पीढ़ीत मरीजों को ब्लड और प्लेटलेट्स प्रोवाइड कर रहा है. यह ग्रुप को एक कॉल आने पर वह लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं.
वंदे मातरम् ग्रुप का संचालन समाजसेवा से जुड़े शहर के जुनूनी युवा करते हैं. कोविड की दो लहरों में हल्द्वानी से लेकर आसपास के इलाकों में लोगों को राशन मुहैया कराने के बाद इन लोगों ने पहाड़ के दौरे किए. जिसके बाद दुर्गम गांव में जरूरतमद लोगों को दवाई और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई. इसके अलावा पहाड़ से हल्द्वानी पहुंचने वाले मरीज को खून की जरूरत होने की सूचना मिलने पर रात में भी सदस्य अस्पताल पहुंच जाते हैं.
ब्लड या प्लेटलेट्स के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
वंदे मातरम् ग्रुप के सदस्य शैलेंद्र दानू का कहना है कि यह ग्रुप लगातार लोगों की मदद करता आया है और लोगों की मदद करता रहेगा, इस समय शहर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कई ऐसे मरीज दूर-दराज से आते हैं. जिन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कई मरीजों को ब्लड और प्लेटलेट्स नहीं मिल पाती है ऐसे में वंदे मातरम ग्रुप से जितने भी सदस्य जुड़े हुए हैं वह सभी लोग डेंगू के मरीजों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. हल्द्वानी शहर में मरीजों को ब्लड या प्लेटलेट्स की जरूरत रहती है तो एक बार 9917054224 इस नंबर पर कॉल जरूर करें.
.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 23:19 IST