हल्‍द्वानी के ‘गुनहगार’ पर एक और केस, मृतकों के नाम पर कर रहा था गंदा खेल!

हाइलाइट्स

हल्‍द्वानी हिंसा मामले में अबतक गिरफ्तार हुए लोगों की संख्‍या 78 पहुंच गई है.
उत्‍तरखंड पुलिस ने हल्‍द्वानी हिंसा को लेकर बेहद कड़ा रुख अख्तिया किया हुआ है.

देहरादून. हल्द्वानी हिंसा के मामले में गुरुवार को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का एक नया मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा में आठ फरवरी को अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 78 हो गई है.

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मलिक और उसकी पत्नी साफिया उन छह लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और अवैध रूप से प्लॉट काटने, निर्माण और जमीन के हस्तांतरण के लिए धोखाधड़ी से मृत व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें::- कार से आ रही थी अजीब आवाजें, मालिक करता रहा इग्‍नोर, एक दिन बोनट खोला, फिर जो मिला फटी रह गई आंखें

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 417 (धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले घटना के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. इस बीच, हिंसा के मामले में गुरुवार को चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया. हल्द्वानी में हिंसा ग्रस्त इलाके में लोगों को धन राशि बांटे जाने से संबंधित वीडियो के मुद्दे पर अधिकारी ने कहा कि पैसे बांटने वाले लोग हैदराबाद की एक गैर सरकारी संस्था के हैं.

हल्‍द्वानी के ‘गुनहगार’ पर एक और केस, मृतकों के नाम पर कर रहा था गंदा खेल! पुलिस ने पत्‍नी को भी नहीं बख्‍शा

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि संस्था ‘हैदराबाद यूथ करेज’ के कुछ लोगों ने धन राशि बांटी. मीणा ने कहा, ‘‘धन के स्रोत और उनके द्वारा वितरित की गई राशि की जांच की जा रही है. पुलिस और अन्य संबंधित विभागों द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.’’

Tags: Haldwani news, Hindi news, Uttrakhand ki news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *