हल्दी, घी, तेल और मिट्टी से तैयार हुआ मल्ल युद्ध का अखाड़ा, 200 पहलवानों में होड़, विजेता को ढाई लाख की चांदी का गदा

हाइलाइट्स

सोनपुर मेला में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत मल्ल युद्ध का आयोजन.
बिहार के 200 पहलवान ले रहे भाग, 10 लाख 50 हजार नगद मिलेगा इनाम.
ढाई लाख की चांदी का गदा जीतने के लिए भिड़ रहे हैं 200 पहलवान.
तेल, घी और हल्दी मिलाकर तैयार किया गया है मिट्टी का विशेष अखाड़ा.

सोनपुर. बिहार के सोनपुर मेले में इस बार मल्ल युद्ध का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत जिला परिषद मैदान में बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार ने की. 16 दिसंबर तक चलने वाले इस दंगल में बिहार के कुल 200 पहलवान भाग ले रहे हैं, जिनमें बिहार की 40 महिला पहलवान भी भाग ले रही हैं. इस मल्ल युद्ध प्रतियोगिता में कुल 10 लाख 50 हजार का नगद इनाम और पूरे प्रतियोगिता के चैंपियन पहलवान को ढाई लाख की कीमत का चांदी का गदा पुरस्कार में दिया जाएगा.

खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में तीन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रौनक कुमार, आर्यन प्रताप और जोंटी भी मौजूद हैं, जिनके साथ द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महासिंह राव भी मल्ल युद्ध के आयोजन में हैं. बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार ने बताया कि वर्षो बाद मल्ल युद्ध का आयोजन सोनपुर में किया जा रहा है, ताकि मल्ल युद्ध खेल को पुनर्जीवित किया जा सके. उन्होंने बताया कि पहले जे जमाने मे मल्ल युद्ध हुआ करता था जो मिट्टी पर खेला जाता था लेकिन अब मैट पर कुश्ती और दंगल कराया जाता है.

हल्दी, घी, तेल और मिट्टी का अखाड़ा
बिहार कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय रेफरी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मल्ल युद्ध और कुश्ती में बहुत फर्क होता है. पहले के जमाने मे इसे मिट्टी के अखाड़े पर ही लड़ा जाता था, जिसको लेकर यहां भी 6 मीटर के रेडियस का अखाड़ा तैयार किया गया है. इसमें तीन क्विंटल हल्दी, दो बोरा मुल्तानी मिट्टी, 45 किलो घी, चार तीन तेल के साथ साथ नींबू मिलाया गया है, जिससे अखाड़े की मिट्टी सॉफ्ट हो गई है.

राष्ट्रीय रेफरी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इसपर आसानी से पहलवान मल्ल युद्ध लड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि मल्ल युद्ध मे पहलवान कॉस्ट्यूम नहीं पहनते हैं और इसमें पहलवान लंगोट या जांघिया पहनकर दांव लगा सकते हैं.

Tags: Amazing facts, Bihar News, Chhapra News, Wrestling

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *