हलवाई की बेटी का BSF में चयन, कहा- बचपन से था वर्दी पहनने का सपना

प्रदीप वर्मा/गिरिडीह. शहर में एक हलवाई की बेटी ने बीएसएफ की लिखित व शारीरिक परीक्षा पास कर परिवार को गौरवान्वित किया है. अब वह देश की सीमा पर अपनी सेवा देगी. बेटी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. दरअसल, गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत रातडीह गांव के नागेश्वर मंडल और अनीता देवी बेटी मोनिका कुमारी ने अपनी मेहनत के बल पर यह बाजी मारी है.

नागेश्वर मंडल एक होटल में हलवाई का काम करते हैं और वहीं पत्नी अनीता देवी गृहिणी है. बेटी की इस सफलता से दोनों गदगद हैं. मोनिका ने बताया कि वह बचपन से पुलिस सेवा में जाना चाहती थी. एसआई बनने का उसका ख्वाब है. तैयारी के दौरान बीएसएफ का फॉर्म आया तो भर दिया. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा हुई, जिसमें सफल हुई. अब मेरिट में उसका नाम आया है. एसआई की तैयारी जारी रखेगी.

अपने पैर पर खड़ा होना था सपना
मोनिका ने बताया कि घर पर आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए वह शुरू से अपने पैर पर खड़ा होना चाहती थी, ताकि घर चलाने में माता-पिता की मदद कर सके. वह फिलहाल गिरिडीह कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है. वहीं, 10वीं तक की पढ़ाई गर्ल्स हाई स्कूल बेंगाबाद से और 12वीं की पढ़ाई एसएस उच्च विद्यालय बेंगाबाद से की है.

यूट्यूब से की पढ़ाई
बताया कि ग्रेजुएशन के साथ वह कंपटीशन की भी तैयारी में जुट गई थी. इसके लिए यूट्यूब की मदद लेती है, जिससे काफी फायदा हुआ है. वहीं दौड़ के लिए नियमित खेल के मैदान जाया करती है. फिलहाल बीएसएफ में 11 माह की ट्रेनिंग होगी. उसके बाद सीमा पर तैनाती दी जाएगी. कहा कि बेटियों को किसी भी मायने में कमतर नहीं आंकना चाहिए. आज लड़कियां हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं.

Tags: BSF, Giridih news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *