हर-हर महादेव से गूंजा बैद्यनाथ धाम, महाशिवरात्रि पर लगा भक्तों का जमावड़ा

परमजीत कुमार/देवघर. महाशिवरात्रि के दिन देश के सभी शिवालय मे अहले सुबह से ही मंदिरों में भी पुजा आराधना के लिए कतार लगनी शुरू हो गई थी. वहीं देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में रात्री 2 बजे से ही लम्बी कतार लगी हुई है. बैद्यनाथ नाथ धाम मंदिर में आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. सुबह 4 बजे से ही मंदिर का कपाट खोल दिया गया था और रात्रि 9 बजे तक भक्त दर्शन और पूजन कर सकेंगे.

देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालू पुजा आराधना के लिए देवघर पहुंचे हुए हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं आज भगवान महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के ऊपर सिंदूर अर्पण कर देवघरवासी महाशिवरात्रि मनाते हैं.

चार प्रहर में होगी पूजा
महाशिवरात्रि के दिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शाम का श्रृंगार पूजा नहीं होती है. क्योंकि आज के दिन भगवान शिव की चार प्रहरों में पूजा आराधना की जाती है. आज भगवान शिव की शोडपचार विधि से पूजा की जाती है. जिसमें दूध , दही, घी, फल-मूल, जनेऊ, इत्र, अरवा चावल, अबीर, सिंदूर, फ्लहारी मिठाई, पेड़ा, मेवा, चन्दन, धूप, गंगाजल, फूल, बेलपत्र, भांग आदि भोले बाबा को अर्पित करेंगे. वहीं रात्री में भगवान शिव के ऊपर मोर मुकुट अर्पण भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होता है.

देर शाम निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि के दिन देश से कई जगह से लोग पुजा आराधना करने के लिए जुटते हैं और यहां निकलने वाली शिव बारात में शामिल होते हैं. शाम 07 बजे से केके एन स्टेडियम से शिव बारात निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए बाबा मंदिर प्रवेश करती है. जिसमें राक्षस, भुत पिशाच, देवी देवता के पात्र भी शामिल होते हैं. वहीं इस साल कई नेता और भोजपुरी अभिनेता जैसे मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह आदि शामिल होने वाले हैं.

वीआईपी पूजा रहेगी बंद
आज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालू पूजा करने के लिए बाबाधाम आते हैं. आज के दिन वीआईपी पूजा बंद है. इसके साथ ही देवघर के उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि महाशिवरात्रि के दिन आउट ऑफ टर्न दर्शन या पूजा पर पूर्ण प्रतिबन्ध है. ताकि आम श्रद्धालू को पूजा करने में कोई दिक्क़त का सामना ना करना पड़े.

Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *