हर रविवार गरीबों की भूख मिटाने निकलती है ये टोली!1000 लोगों को खिलाते हैं खाना

धीरज कुमार/किशनगंज. आज के युवा हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. चाहे शिक्षा, बिजनस या फिर समाजसेवा हो. किशनगंज में युवाओं की एक ऐसी टोली है जो भूखे लोगों को खाना खिलाताी है. किशनगंज के पांच नौजवानों ने कोविड के दौरान यह ठाना की शहर में गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाएंगे. हर रविवार को अनाथ आश्रम से लेकर स्कूल, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा जो शहर का भीड़-भाड़ वाला इलाका है, वहां पिकअप गाड़ी में खाना ले जाकर लोगों को परोसते हैं, ताकि शहर में कोई बिना खाना के ना सोये.

परमजीत ने बताया कि हम लोगों ने कोविड के दौरान लोगों को खाने के बिना मरते देखा. लोगों को एक वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में हम पांचों नौजवान ने यह सोचा कि अपनी कमाई के थोड़ा हिस्से से इन गरीब बेचारे लोगों को कम से कम सप्ताह में 1 दिन तो खाना खिलाएंगे, इसलिए हमने डिसाइड किया कि रविवार के दिन हर अनाथ आश्रम स्कूल मंदिर गुरुद्वारा मस्जिद तमाम भीड़-भाड़ वाले इलाके के पास जाकर उन्हें खाना मुहैया करें. शुरुआत ऐसे ही की थी बाद में जाकर एक फाउंडेशन बनाया खालसा फाउंडेशन. इसमें अब शहर के अन्य लोग भी धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं. जिसको जितना बन पाता है रुपया पैसा से लेकर चावल आटा दाल का सहयोग करता है.

हर रविवार को मुफ्त में खिलाते हैं खाना
परमजीत ने बताया कि रविवार का दिन फ्री रहता है. वहीं शहर के भिखारी भी अत्यधिक मात्रा में निकलते हैं, इसलिए हमारी टीम के पांचों मेंबर ने यह योजना बनाई कि रविवार के दिन ही खाना बांटा जाए. हर रविवार को 500 से 1000 लोगों को खाना खिलाते हैं. खाना खिलाने के बाद मानो ऐसा लगता है कि हमने जीवन में कुछ अच्छा किया है. अपने आसपास और अपने साथियों से भी आग्रह करते हैं कि आप हमारे साथ जुड़कर या ऐसे गरीब जिन्हें एक वक्त का खाना नहीं मिल पाता है ऐसे लोगों की मदद करें.

Tags: Bihar News, Kishanganj, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *