हर मौसम व त्यौंहार पर पहनावे में महिलाओं की पहली पसन्द है साड़ी, पहनने के बाद बढ़ जाती है सुन्दरता

हर मौसम व त्यौंहार पर पहनावे में महिलाओं की पहली पसन्द है
साड़ी, पहनने के बाद बढ़ जाती है सुन्दरता

1 of 1





साड़ी तो हर भारतीय
महिला की पहली पसंद
होती है। अक्सर महिलाएं
किसी फंक्शन में जाते समय
साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
वहीं डे टू डे
लाइफ में भी साड़ी
आपके लुक में चार−चांद लगा देती
है। लेकिन अब जब पारा
इतना बढ़ चुका है
तो किसी भी कपड़े
को पहनते समय सिर्फ उसका
स्टाइलिश होना ही काफी
नहीं है, बल्कि आप
कंफर्ट लेवल का भी
पूरा ध्यान रखें। किसी भी कपड़े
का कंफर्ट लेवल उसके फैब्रिक
से काफी प्रभावित होता
है। ऐसे में लाइट
वेट की साड़ी पहनकर
आप खुद को स्टाइलिश
दिखाने के साथ−साथ
आरामदायक भी महसूस कर
सकती हैं।



खादी की साडिय़ां

इस मौसम में खादी
की साडिय़ां भी अक्सर कई
लड़कियां व महिलाए बेहद
पसंद करती है। कॉटन
की तरह होने के
कारण अक्सर लड़कियों ऐसी कैरी करने
के बाद कंफ्र्ट महसूस
करती है। इसी तरह
इस गर्मी के मौसम में
जॉर्जेट साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन
होता है। जिसे कैरी
करने के बाद पसीने
की समस्या बेहद कम होती
है।

पार्टीवेयर लाइट वेट साड़ियां



अगर आपको लगता है
कि ये साड़ियां सिर्फ
कैज़ुअल मौकों के लिए ठीक
हैं तो हम आपको
बता दें कि पार्टीवेयर
में भी लाइटवेट साड़ियों
की बहुत अच्छी रेंज
मौजूद है। लाइट सीक्वन
वर्क, थ्रेडवर्क और टैसल डीटेलिंग
के साथ लाइटवेट साड़ियां
समर वेडिंग्स के लिए एक
बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।



लाइट वेट



कॉटन गर्मी का मौसम हो
और कॉटन की बात
न हो, ऐसा तो
हो ही नहीं सकता।
गर्मी के मौसम में
कॉटन साड़ी पहन कर आप
अपने लुक को बेहद
आसानी से एन्हॉन्स कर
सकती हैं। अगर इस
फैब्रिक में डिजाइन की
बात हो तो आप
प्लेन के अतिरिक्त चेक,
स्टाइप्स, ज्योमेटिकल, ब्लॉक प्रिंट व इकत्त डिजाइन
पहन सकती हैं। वहीं
कलर्स में व्हाइट और
पेस्टल शेड्स आपको कूल व
ट्रेंडी लुक देंगे। अगर
ऐसी एक भी साड़ी
आपके वार्डरोब में होगी तो
आपका वार्डरोब समर रेडी हा
जाएगा।



शिफॉन साड़ी

अगर आप शिफॉन साड़ी
वियर करना पसंद करती
है। इसके लिए आपकों
बतादें कि इस गर्मी
के मौसम में शिफॉन
की साड़ियां बहुत अच्छी रहती
हैं। जिसमें लुक स्टाइलिश नजर
आता है। साथ ही
ये बेहद कंफ्र्ट होती
है। इसे संभालना भी
काफी आसान है।

जार्जेट लाइट वेट

कॉटन व खादी फैब्रिक
तो समर के लिए
फर्स्ट च्वॉइस होती है, लेकिन
इसके अतिरिक्त जार्जेट फैब्रिक भी पहनना एक
अच्छा विचार हो सकता है।
जार्जेट में आप कई
तरह के डिजाइन को
पहनकर अपने लुक को
अपग्रेड कर सकती हैं।
इन दिनों जार्जेट फैब्रिक साड़ी में ब्लॉक प्रिंटिग,
फॉइल प्रिंट, सेल्फ डिजाइन जार्जेट, आंब्रे शेड काफी चलन
में हैं।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Saree is the first choice of women to wear on every season and festival, beauty increases after wearing



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *