13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर पंकज त्रिपाठी इस दौर के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। पिछले 3 साल में तकरीबन 14 फिल्में करने के बाद अब पंकज एक ब्रेक लेना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा कि अब से वो हर फिल्म की शूटिंग के बाद 30 दिनों का ब्रेक लेंगे ताकि पिछली फिल्म के किरदार से बाहर निकलकर अगली फिल्म के लिए तैयारी कर सकें।
पंकज ने पिछले साल तीन फिल्में (OMG 2, फुकरे 3, कड़क सिंह) कीं। तीनों ही फिल्में हिट रहीं।
10 के बजाय सिर्फ 3 प्रोजेक्ट करूंगा: पंकज
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पंकज ने कहा, ‘मैंने अपना काम करने का फैसला किया है। मुझे महसूस हुआ कि यह कुछ ज्यादा ही हो गया है, इतनी एक्टिंग नहीं करनी चाहिए। हर चीज की एक लिमिट होती है और मैं अपनी फिजीकैलिटी को चेंज नहीं कर सकता। ऐसे में मैंने तय किया है कि 10 प्रोजेक्ट करने के बजाय अब मैं सिर्फ 3 ही प्रोजेक्ट किया करूंगा।’
‘स्त्री 2 के डायरेक्टर ने दिया एक दिन का ब्रेक’
पंकज ने फिल्म ‘स्त्री 2’ के सेट से एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके काम ने ओवरलैप करना शुरू कर दिया है। त्रिपाठी ने कहा, ‘फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग पूरी करके अगले ही दिन मैं ‘स्त्री 2’ के सेट पर पहुंचा। शूट पर पहले ही दिन डायरेक्टर अमर कौशिक मेरे पास आए और बोले- ‘अटल जी लग रहे हैं..’। मैंने पूछा कि अब क्या करूं? तो अमर ने मुझे एक दिन की छुट्टी देते हुए कहा कि घर जाकर स्त्री देखिए और रिलैक्स कीजिए।’
फिल्म ‘स्त्री’ के सेट पर को-एक्टर अपारशक्ति खुराना और डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ पंकज।
बिना तैयारी एक सेट से दूसरे सेट पर जाना गलत है: पंकज
पंकज ने आगे कहा, ‘बाद में मैंने खुद महसूस किया कि एक सेट से दूसरे सेट पर इस तरह बिना तैयारी के जाना गलत है। मुझे लगता है कि मुझे हर फिल्म को शुरू करने से पहले 30 दिन का गैप लेने की जरूरत है। 10 दिन पुराने किरदार को भूलने के लिए, 10 दिन परिवार को देने के लिए और 10 दिन नए किरदार की तैयारी करने के लिए। और अब से मैं इतना तो करूंगा ही।’
‘पहले कई जिम्मेदारियां थीं तो हर काम कर लेता था’
सालों तक काम करने के बाद पंकज अब जाकर प्रोफेशनली उस स्टेज पर पहुंचे हैं जहां वो नए काम के लिए मना कर पाते हैं या अपनी मर्जी से अपने किरदार चुन पाते हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘पहले मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां थीं तो मैं हर तरीके का काम पैसे कमाने के लिए कर लेता था। अब सिचुएशन अलग है। मेरी EMI पूरी हो चुकी हैं। पैसों की जीवन में बड़ी भूमिका नहीं है, यह बात कहने के लिए भी पैसे चाहिए होते हैं। पैसे हों तभी आदमी ऐसा कह पाता है, प्रोफाउंड महसूस करता है।’
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज पहली बार किसी बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
रवि जाधव निर्देशित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा इस साल पंकज की दो और फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘मेट्रो: इन दिनों’ भी रिलीज होनी है।