जितेंद्र कुमार झा/लखीसराय: भारत में कई ऐसी फसल हैं, जो बेहद कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाती हैं. खीरा भी इन्हीं में से एक है, जिसकी खेती कर किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. खीरा की खासियत यह है कि यह हर तरह की मिट्टी में उपजता है. लखीसराय के तीतरहाट गांव के युवा किसान गुड्डू कुमार भी खीरा की खेती कर रहे हैं. तीन बीघा में खीरा की खेती कर महज चार माह में पांच लाख का खीरा बेच चुके हैं. सब खर्च काटकर चार लाख से अधिक मुनाफा तक कमा चुके हैं.
युवा किसान गुड्डू कुमार ने बताया कि वह दो वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे हैं. लखीसराय में किसान अमूमन रोहिणी नक्षत्र में ही सब्जी की फसल लगाते हैं. गुड्डू ने बताया कि फिलहाल तीन बीघा में खीरा की खेती कर रहे हैं, जिसमें एक लाख लागत आई है. बताया कि बीज रोपाई के 40 से 60 दिनों में खीरे का फलन शुरू हो जाता है. गर्मी का मौसम खीरे की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है. बताया कि खीरा को बीमारी से बचाने के लिए जैविक एवं अन्य दवाओं का भी छिड़काव करते हैं.
हर दूसरे दिन निकल रहा 10 कुंटल खीरा
गुड्डू कुमार ने बताया कि घर की जिम्मेदारी के कारण काफी कम उम्र में पढ़ाई के साथ-साथ खेती की शुरुआत कर दी थी. धीरे-धीरे सब्जी की खेती करने का तरीका भी सीख रहे हैं. खीरा लगाकर खुद खेत में मेहनत की. उसका फल अब मिल रहा है. खीरे का बंपर उत्पादन हो रहा है. बताया कि प्रत्येक दो दिन के अंतराल पर 10 कुंटल खीरा खेत से निकल रहा है, जिसको मंडी में ले जाकर व्यापारियों के हाथ बेच देते हैं. इससे बेहतर मुनाफा हो रहा है. मात्र तीन से चार महीने की खेती में 5 लाख से अधिक का खीरा बेच चुके हैं. सब खर्च काटकर चार लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 21:06 IST