सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- सड़क सुरक्षा आज के समय में एक महत्वपूर्ण विषय है. हर दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं केंद्रीय स्तर पर भी इसे लेकर विचार किया जा रहा है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी सड़क सुरक्षा और बढ़ते सड़क दुर्घटना को लेकर नियम लागू किए, जिसे लेकर देशभर भी खूब बवाल भी हुआ. वहीं शहर और राज्य में सड़क सुरक्षा का जिम्मा यातायात पुलिस पर है. इसे लेकर बीच-बीच में कई सार्थक प्रयास किए जाते रहे हैं. मंगलवार को भी राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए ड्राइव का आयोजन किया. अब बिलासपुर शहर में भी सड़क सुरक्षा का संदेश देने और यातायात को दुरुस्त करने के लिए कुछ हटकर प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रतिदिन सड़कों पर लगाएंगे गश्त
बिलासपुर में विजिबल पुलिसिंग के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी प्रतिदिन पैदल गश्त कर रहे हैं. यह पैदल गश्त विजिबल-विजिलेंट पुलिसिंग और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रैफिक बिगाड़ने और नियम तोड़ने वालों पर चालान किया जा रहा है. पुलिस पैदल ही घूमकर शहर में इधर-उधर पार्किंग करने वालों, बेवजह सड़क पर ग्रुप बनाकर खड़े लोगों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने में लगी है.
यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त
राज्य में बढ़ रही दुर्घटनाओं को काबू में करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत शहर में आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस के सकुशल परिवहन के लिए महामाया चौक से नेहरू चौक और मंदिर चौक तक, एंबुलेंस के सकुशल संचालन के संबंध में मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. इसके साथ ही लेफ्ट-साइड सड़क रेड सिग्नल के समय खाली रखने, चौक-चौराहों पर ऑटो और बसों के द्वारा अव्यवस्था फैलाए जाने पर कार्यवाही और वाहनों के सिग्नल में रुकते समय जेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन पार ना करने जैसे विषयों को लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Chhattisgarh police, Local18
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 18:55 IST