हर काम देश के नाम! एयरफोर्स ने बचाई 2 लोगों की जान, किया गया एयरलिफ्ट

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने गंभीर रूप से बीमार दो रोगियों को शनिवार को हिमाचल प्रदेश के एक हेलीपैड से एक हेलीकॉप्टर की मदद से ‘एयरलिफ्ट’ करके उनकी जान बचाई. वायुसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईएएफ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हेलीकॉप्टर और रोगियों को दी जा रही सहायता की तस्वीरें भी साझा कीं.

वायुसेना ने एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने आज सुबह स्तींगरी हेलीपैड से केसवैक उड़ान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के तत्काल अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई की. गंभीर रूप से बीमार दो रोगियों और एक चिकित्सा दल को एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर (Mi-17 V5 Halicopter) द्वारा भुंतर हवाई क्षेत्र में पहुंचाया गया, जिससे रोगियों की जान बचाई गई. हर..काम..देश..के..नाम…’

‘उसने मेरे परिवार को जिंदा जलाने की…’ एल्विश यादव ने दिया बयान, कहा-दोनों पक्षों को जान लें फिर

स्तींगरी हेलीपैड लाहौल में स्थित है जबकि भुंतर हवाई क्षेत्र राज्य के कुल्लू जिले में है.

Tags: Air force, Indian Airforce



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *