नई दिल्ली:
हरियाणा की सैनी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत का सामना किया. सदन के अंदर ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. इस विश्वासमत को लेकर जेजेपी ने अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी कर कहा था कि कोई भी विधायक सदन में पेश ना हो. लेकिन व्हिप जारी करने के बावजूद भी जेजेपी के पांच विधायक सदन में पहुंचे. लेकिन ये सभी विधायक तुरंत ही फिर सदन से बाहर भी निकल गए.
जेजेपी के विधायक सदन से रहे बाहर
यह भी पढ़ें
वहीं, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन से बाहर निकले. हरियाणा विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 90 है. जबकि बीजेपी के पास कुल अपने विधायक 41 हैं. जबकि बहुमत का आंकड़ा 46 है. ऐसे में जेजेपी के सभी 10 विधायकों (पांच सदन में आए ही नहीं जबकि जो पांच आए वो सदन से आकर लौट गए) और एक निर्दलीय विधायक के बाहर आने के साथ ही अब विधानसभा में कुल संख्या 79 है. जिसके मुताबिक बहुमत का आंकड़ा 40 है. जबकि सदन में बीजेपी के पास अपने विधायक 41 हैं.
बता दें कि नायब सिंह सैनी ने मंगलवार हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली थी. मंगलवार की सुबह मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सिंह सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सैनी के अलावा कंवरपाल गुज्जर और मूलचंद शर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. कंवरपाल मनोहर पार्ट-2 सरकार में शिक्षा मंत्री थे, जबकि मूलचंद शर्मा पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे. साथ ही रणजीत सिंह, जयप्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.
हरियाणा में ‘नायब सरकार’
- नायब सैनी – मुख्यमंत्री (सांसद कुरुक्षेत्र)
- कंवरपाल गुज्जर – कैबिनेट मंत्री (छछरौली विधायक)
- मूलचंद शर्मा – कैबिनेट मंत्री (बल्लभगढ़ विधायक)
- रणजीत सिंह – कैबिनेट मंत्री (रानियां विधायक)
- जेपी दलाल – कैबिनेट मंत्री (लोहारु विधायक)
- डॉ. बनवारी लाल – कैबिनेट मंत्री (बावल विधायक)
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को हरियाणा की राजनीति में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. सीएम खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.