परीक्षा ठाकुर/पंचकुला : प्रदेश में सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. जिसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी. जिसे देखते हुए विभाग ने उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के भी सभी जिलों के साथ ही पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में बारिश कोलेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि कल यानी 18 सितंबर को प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन इस बारिश के दौर के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
बीते दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में दिन का सबसे अधिकतम तापमान भिवानी में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सबसे न्युनतम तापमान पंचकूला में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Haryana news, Haryana weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 07:51 IST